बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियां सामने आई हैं। जेल अधीक्षक द्वारा सहायक कारा महानिरीक्षक को भेजे गए पत्र से खुलासा हुआ है कि जेल में लगे 480 में से 89 सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, जबकि 135 अन्य सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत और रखरखाव का काम सितंबर 2023 से रुका हुआ है। इसका कारण यह है कि मेंटेनेंस का जिम्मा संभालने वाली कंपनी मेसर्स वॉटेज इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी का अनुबंध समाप्त हो चुका है।
जेल में सीसीटीवी कैमरों की खराब स्थिति के कारण निगरानी सिर्फ हार्डकोर उग्रवादियों, नक्सलियों और संगठित अपराधियों तक सीमित हो गई है। सामान्य कैदियों और अन्य गतिविधियों पर निगरानी रखने में बड़ी बाधा आ रही है।
जेल में 2जी जैमर का इस्तेमाल हो रहा है, जो वर्तमान तकनीक के लिए अप्रभावी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां 4जी और 5जी जैमर लगाए जाने की सिफारिश की गई है। इस संबंध में जुलाई 2022 से पत्राचार जारी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
जेल में 16 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर हैं, जिनमें से 6 खराब हो चुके हैं। स्थानीय बाजार में इनके पार्ट्स उपलब्ध नहीं होने के कारण इन्हें ठीक नहीं कराया जा सका। अब नए मेटल डिटेक्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कुल 581 स्वीकृत पदों में से 125 पद खाली हैं। हेड वार्डर के 74 स्वीकृत पदों में 55 रिक्त हैं। असिस्टेंट जेलर के 8 पदों में 7 खाली हैं। मेडिकल ऑफिसर के 11 पदों में से 9 और मेल नर्स के 30 पदों में से 24 रिक्त हैं। स्टाफ की कमी से जेल प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है।
जेल प्रशासन ने यह भी बताया कि पेशी के दौरान बंदियों से उनके परिजन और मित्र मिलते हैं। यह सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। इसे रोकने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जेल अधीक्षक ने सहायक कारा महानिरीक्षक से तुरंत जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है। खराब कैमरों और उपकरणों की मरम्मत और नए जैमर की स्थापना जेल की सुरक्षा के लिए अत्यावश्यक है।
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा की यह स्थिति न केवल जेल प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है, बल्कि यह समाज की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है। संबंधित विभागों से इस पर शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद है।