प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए रांची रेल मंडल से 10 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों के माध्यम से झारखंड और आसपास के जिलों के लोग सुगमता से कुंभ मेले तक पहुंच सकेंगे. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष अनुरोध कर यह सुनिश्चित किया कि रांची और इसके आसपास के इलाकों से कुंभ के लिए अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन हो. राज्य मंत्री ने कहा कि इन ट्रेनों के माध्यम से रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पुरुलिया, जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिलों के यात्रियों को महाकुंभ तक यात्रा करने में बड़ी सुविधा होगी.
कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनें
रांची रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:
रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (08067/08968):
• तारीखें: 19 जनवरी
भुवनेश्वर-टुंडला (08425):
• तारीखें: 22 जनवरी, 5, 19, 25 फरवरी
टुंडला-भुवनेश्वर (08426):
• तारीखें: 24 जनवरी, 7, 21, 28 फरवरी
टिटलागढ़-टुंडला (08314):
• तारीखें: 16, 23 जनवरी, 6, 20, 25 फरवरी
टुंडला-टिटलागढ़ (08313):
• तारीखें: 18, 25 जनवरी, 8, 22 फरवरी, 1 मार्च
तिरुपति-बनारस (07107):
• तारीखें: 18 जनवरी, 8, 15, 22 फरवरी
बनारस-विजयवाड़ा (07108):
• तारीखें: 20 जनवरी, 10, 17, 24 फरवरी
नरसापुर-बनारस (07109):
• तारीखें: 26 जनवरी, 2 फरवरी
बनारस-नरसापुर (07110):
• तारीखें: 27 जनवरी, 3 फरवरी
यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक तैयारी
इन ट्रेनों का परिचालन कुल 38 बार होगा. सभी ट्रेनें रांची होकर गुजरेंगी, जिससे झारखंड के कई जिलों के यात्री प्रयागराज में कुंभ मेले तक यात्रा कर सकेंगे. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे पर्याप्त आरक्षित सीटों और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कर रहा है.
रक्षा राज्य मंत्री का आभार प्रकट
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल यात्रियों की यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि झारखंड के लोगों को महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन में भाग लेने का बड़ा अवसर प्रदान करेगा.