झारखंड के जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर के निर्माण की खबर स्थानीय लोगों के लिए राहत लेकर आई है. 3.4 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर के बनने से मानगोवासियों को प्रतिदिन के जाम से निजात मिलेगी. यह फ्लाईओवर चार-लेन और दो-लेन खंडों में विभाजित होगा, जिससे डिमना रोड से साकची के बीच यात्रा आसान और समयबद्ध हो सकेगी.
निर्माण कार्य की प्रगति
मानगो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. कुल 57 पिलर बनाए जाने हैं, जिनमें से 17 पिलर तैयार हो चुके हैं और 26 पिलर पर काम जारी है. अब तक आठ पिलरों पर कैप लगाने का काम भी पूरा हो चुका है. यह फ्लाईओवर पथ निर्माण विभाग द्वारा 252 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. पथ प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय ने बताया कि निर्माण कार्य में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. नदी क्षेत्र में भी पिलर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यह फ्लाईओवर डिमना रोड के ब्लू वेल्स स्कूल से शुरू होकर साकची तक जाएगा.
पुल निर्माण में गडर की भूमिका
पुल सह फ्लाईओवर के निर्माण में गडर का महत्वपूर्ण योगदान है. गडर की लंबाई 120 फीट और ऊंचाई छह फीट होगी. इसका निर्माण एक अलग स्थान पर किया जाएगा और फिर इसे विशेष प्रकार के ट्रेलर और क्रेन की मदद से लाकर पुल पर लगाया जाएगा. कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि गडर निर्माण जल्द शुरू होगा.
जाम से मिलेगी राहत
मानगो फ्लाईओवर के बनने से क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी. डिमना रोड से साकची की ओर जाने वाला खंड चार-लेन का होगा, जबकि मानगो न्यू पुरुलिया रोड से मेरीन ड्राइव तक दो-लेन का फ्लाईओवर बनेगा. न्यू पुरुलिया रोड से आने वाले लोग वर्तमान सड़क का उपयोग करके साकची की ओर जा सकेंगे. वहीं, साकची से आने वाले लोग पायल सिनेमा के पास फ्लाईओवर से उतरेंगे. इस नए ढांचे से ट्रैफिक का प्रबंधन सुचारू होगा और क्षेत्र में यात्रा का अनुभव बेहतर होगा.
क्षेत्रवासियों की उम्मीदें
मानगो फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों में उत्साह है. इस परियोजना के पूरा होने से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि यातायात से जुड़ी अन्य समस्याओं का भी समाधान होगा.