झारखंड और बिहार के बीच ट्रेन कनेक्टिविटी में सुधार, यात्रियों के लिए बड़ी राहत….

झारखंड और बिहार के बीच ट्रेन कनेक्टिविटी अब और बेहतर हो रही है. नए साल में रेल यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि कोडरमा से राजगीर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो रही है. 13 जनवरी से यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी. रेलवे ने 11 जनवरी से इस ट्रेन के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके अलावा, राउरकेला और झारसुगुडा से गुजरने वाली कुछ विशेष ट्रेनों के परिचालन में भी विस्तार किया गया है.

कोडरमा से राजगीर तक सीधी ट्रेन सेवा

रेलवे ने कोडरमा से राजगीर के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू की है, जिससे झारखंड और बिहार के बीच यात्रियों की दूरी और परेशानी दोनों कम होंगी। यह ट्रेन 13 जनवरी से रोजाना चलेगी. ट्रेन नंबर 03321 (अप) और 03322 (डाउन) कोडरमा और राजगीर के बीच संचालित होगी. इसका ठहराव कोडरमा, गझंडी, गुरुपा, पहाड़पुर, बंधुआ, पैमार जंक्शन, तिलैया (नवादा), नाटेश्वर जंक्शन, और अंत में राजगीर में होगा. इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एसी 3-टियर कोच भी शामिल हैं. चेयर कार का किराया प्रति यात्री ₹550 और एसी 3-टियर का किराया ₹770 रखा गया है. इसके अलावा, ट्रेन में 19 जनरल कोच भी होंगे. कोडरमा से ट्रेन दोपहर 3:00 बजे चलेगी और शाम 5:50 बजे राजगीर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन सुबह 10:55 बजे राजगीर से रवाना होगी और दोपहर 2:15 बजे कोडरमा पहुंचेगी.

कोडरमा-तिलैया लाइन से और आसान होगी यात्रा

कोडरमा से तिलैया तक निर्माणाधीन रेलवे लाइन पर तेजी से काम हो रहा है. इस लाइन के शुरू होने से कोडरमा से राजगीर की दूरी केवल 64 किलोमीटर रह जाएगी. यह लाइन पहाड़ों और सुरंगों के माध्यम से बनाई जा रही है. इस पर 23 किलोमीटर लंबी सुरंग का काम अभी बाकी है. जल्द ही यह रूट यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे झारखंड और बिहार के पर्यटन स्थलों तक सीधी पहुंच हो जाएगी.

हैदराबाद-रक्सौल और सिकंदराबाद-रक्सौल ट्रेनों का परिचालन बढ़ा

झारखंड के राउरकेला और झारसुगुडा से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और ट्रेन नंबर 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है. ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अब 29 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन हर शनिवार को हैदराबाद से रवाना होकर रविवार को झारसुगुडा (दोपहर 3:20 बजे) और राउरकेला (शाम 4:55 बजे) होते हुए रक्सौल पहुंचती है. वहीं, ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल तक चलेगी. यह ट्रेन हर मंगलवार को रक्सौल से रवाना होकर बुधवार सुबह 5:55 बजे राउरकेला और 7:50 बजे झारसुगुडा होते हुए सिकंदराबाद पहुंचती है. इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को सिकंदराबाद से रवाना होगी और 31 मार्च तक चलेगी. इसके विपरीत, ट्रेन नंबर 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को रक्सौल से रवाना होकर 3 अप्रैल तक चलेगी.

नई लाइन से जुड़ेगा पर्यटन स्थल

कोडरमा से तिलैया लाइन के शुरू होने के बाद झारखंड और बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थल राजगीर, नालंदा, और पावापुरी सीधा रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. इसके अलावा, यह लाइन कोलकाता से भी जुड़ाव सुनिश्चित करेगी। कोडरमा, गिरिडीह, और हजारीबाग के यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

यात्रियों के लिए आरामदायक सफर

इन नई ट्रेनों और विस्तारित परिचालन के कारण यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी. कोडरमा-राजगीर ट्रेन सेवा और हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के विस्तार से न केवल यात्रियों को समय की बचत होगी, बल्कि वे आरामदायक सफर का आनंद भी ले सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×