रांची में धूमधाम से मनाया गया “दिशोम गुरु” शिबू सोरेन के जन्मदिन का जश्न…..

झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन का जन्मदिन शनिवार को उनके रांची स्थित मोरहाबादी आवास पर बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और कई मंत्री, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता और शुभचिंतक उपस्थित रहे. जन्मदिन के अवसर पर 81 पाउंड का केक काटा गया और शिबू सोरेन को उनके 82वें जन्मदिवस पर बधाई दी गई.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया आशीर्वाद, काटा केक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कार ड्राइव कर मोरहाबादी स्थित आवास पहुंचे. वहां उन्होंने सबसे पहले अपने पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और परिजनों के साथ मिलकर 81 पाउंड का विशाल केक काटा. इस अवसर पर उनके भाई बसंत सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, पार्टी प्रवक्ता मनोज पांडे समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

हेमंत सोरेन का बयान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन झारखंड के लिए एक खास दिन है. उन्होंने कहा, “आज हमारे राज्य के निर्माता का जन्मदिन है. वे 82 वर्ष के हो गए हैं और यह पूरे झारखंड के लिए गर्व का दिन है. राज्य के विभिन्न जिलों में उत्साह का माहौल है. हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और उन्हें ढेर सारी बधाईयां देते हैं.

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और जरूरतमंदों की मदद

झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु के जन्मदिन के अवसर पर कई सामाजिक कार्यों का भी आयोजन किया. मोरहाबादी में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया, जहां लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. इसके साथ ही जरूरतमंदों के बीच फल और कंबल भी वितरित किए गए। यह कदम पार्टी के सामाजिक दायित्व और सेवा भावना को दर्शाता है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अन्य नेताओं ने दी बधाई

शिबू सोरेन के जन्मदिन पर सिर्फ झामुमो कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि अन्य दलों के नेताओं ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया. रघुवर दास ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा कीं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी शिबू सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य में शिबू सोरेन का कद और उनके योगदान को सभी दलों द्वारा सराहा जाता है.

झारखंड के लिए खास दिन

शिबू सोरेन का जन्मदिन केवल एक व्यक्तिगत उत्सव नहीं, बल्कि झारखंड की जनता और राजनीति के लिए भी एक खास दिन बन गया. उनके संघर्ष, नेतृत्व और समर्पण ने झारखंड को एक अलग पहचान दिलाई है. झामुमो के नेता और कार्यकर्ता इस दिन को अपने तरीके से मनाकर उनकी विरासत और योगदान को याद करते हैं.

झारखंड आंदोलन में शिबू सोरेन का योगदान

दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता रहे हैं. उनका जीवन झारखंड के आदिवासी समाज और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा है. उनके नेतृत्व में झामुमो ने कई बड़े आंदोलन किए, जिनका परिणाम झारखंड को अलग राज्य के रूप में मिला. शिबू सोरेन की लोकप्रियता और संघर्षों को देखते हुए उन्हें ‘दिशोम गुरु’ का खिताब दिया गया.

समारोह की खास झलकियां

• मोरहाबादी आवास पर 81 पाउंड का विशाल केक काटा गया.

• नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और जरूरतमंदों के लिए फल-कंबल वितरण हुआ.

• मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया.

• विभिन्न दलों के नेताओं ने शिबू सोरेन से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×