बाघमारा हिंसा: दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी – CM हेमंत सोरेन

धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान ड्यूटी पर तैनात बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और वीडियो कॉल के माध्यम से घायल अधिकारी के पिता अशोक सिंह से बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य सरकार घायल अधिकारी और उनके परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। उन्होंने इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और जरूरत पड़ने पर एयर लिफ्ट कर बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल प्रबंधन से संपर्क कर उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और कर्मियों पर हमले की घटनाओं को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बाघमारा की इस हिंसक घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।“

मुख्यमंत्री के इस त्वरित कदम ने यह साबित किया है कि राज्य सरकार अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने इस घटना को लेकर संवेदनशीलता और दृढ़ता का परिचय देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।

घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस घटना के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×