प्रधानमंत्री मोदी को धमकी का झारखंड से कनेक्शन, देवघर की महिला के नाम पर था मोबाइल नंबर….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी देने का मामला अब झारखंड से जुड़ गया है. जांच में यह खुलासा हुआ है कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरा व्हाट्सऐप मैसेज भेजा गया था, वह झारखंड के देवघर जिले के लालगढ़ निवासी हसीना जैतून बीबी के नाम पर निबंधित है. इस मामले में पूर्व-मध्य रेलवे के आरपीएफ आईजी और मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने रिपोर्ट तैयार कर झारखंड पुलिस मुख्यालय को भेजी है. इस रिपोर्ट में पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सख्त निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

धमकी भरे मैसेज का विस्तार

7 दिसंबर 2024 को मुंबई के वर्ली स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को एक मोबाइल नंबर से धमकी भरा व्हाट्सऐप मैसेज प्राप्त हुआ. इस मैसेज में धनबाद और मुंबई में बम ब्लास्ट करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की चेतावनी दी गई थी. मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया कि धमकी देने वाले ने एक लैंडलाइन नंबर का भी उल्लेख किया था. जांच में यह लैंडलाइन नंबर गुजरात का निकला.

मोबाइल नंबर का लोकेशन और देवघर का कनेक्शन

जांच में पता चला कि धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर देवघर के लालगढ़ निवासी हसीना जैतून बीबी के नाम पर निबंधित था. वर्तमान में इस नंबर की लोकेशन राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन पर पाई गई है. इस खुलासे के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय और रेलवे सुरक्षा बल ने सतर्कता बढ़ा दी है.

पुलिस को अलर्ट और कार्रवाई के निर्देश

पूर्व-मध्य रेलवे के आरपीएफ आईजी की रिपोर्ट के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने धनबाद और देवघर के एसपी को अलर्ट किया है. उन्हें सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि झारखंड पुलिस को राज्य में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी चाहिए.

लालगढ़ की महिला का कनेक्शन सवालों के घेरे में

देवघर की लालगढ़ निवासी हसीना जैतून बीबी के नाम पर निबंधित मोबाइल नंबर कैसे और किन परिस्थितियों में धमकी भरे मैसेज के लिए इस्तेमाल हुआ, यह एक बड़ा सवाल है. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं महिला के दस्तावेजों का दुरुपयोग तो नहीं किया गया है.

विशेष शाखा की सक्रियता

विशेष शाखा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धनबाद और देवघर जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है. इसके अलावा राज्य के अन्य प्रमुख जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. धमकी से संबंधित सभी संभावित कड़ियों की जांच की जा रही है.

राज्य में बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद धनबाद और देवघर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख सरकारी भवनों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

गुजरात से जुड़े लैंडलाइन नंबर की जांच जारी

धमकी भरे मैसेज में शामिल लैंडलाइन नंबर गुजरात का है. पुलिस इस नंबर की जांच कर रही है और वहां की सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर रही है. फिलहाल, धमकी भरे मैसेज के पीछे की साजिश को उजागर करने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर काम किया जा रहा है.

अंतिम निष्कर्ष का इंतजार

झारखंड पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्रवाई से मामले की जांच तेज कर दी गई है. देवघर की महिला के नाम पर निबंधित नंबर का इस मामले से जुड़ना चिंता का विषय है. पुलिस को उम्मीद है कि इस जांच से धमकी देने वाले की असली पहचान और उद्देश्य जल्द सामने आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×