झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में देवघर जिले के सारठ विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों, परिवारवाद, जातिवाद और झारखंड के संसाधनों की लूट के मुद्दों को उठाते हुए लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया. सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे और पीएम मोदी के जोशीले भाषण से माहौल गरमाया हुआ था.
बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा
प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के कारण झारखंड के स्थानीय लोगों का रोजगार और जमीन छीनी जा रही है. उनका दावा था कि वर्तमान सरकार ने घुसपैठियों को झारखंड का स्थायी निवासी बनाने के लिए कई गलत काम किए हैं, जिससे झारखंड की असली पहचान खतरे में है. मोदी ने कहा कि यह मामला झारखंड की संस्कृति और सुरक्षा से जुड़ा है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
संताल परगना में घटती आदिवासी आबादी का जिक्र
पीएम मोदी ने झारखंड के संताल परगना क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि वहां आदिवासियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है. इसके पीछे उन्होंने बाहरी घुसपैठियों के प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बार के चुनाव में सही निर्णय लें ताकि झारखंड की जमीन, जंगल और जल पर बाहरी लोगों का कब्जा न हो और यहां की असल पहचान बरकरार रहे.
जातिवाद पर कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति के नाम पर लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है. उन्होंने ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) जातियों का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि लोग जातियों के आधार पर आपस में लड़ें. उनका कहना था कि कांग्रेस की यह राजनीति न केवल खतरनाक है बल्कि समाज में दरार पैदा कर सकती है. उन्होंने इशारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस के “शहजादे” ने साफ कर दिया है कि वे एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं. पीएम मोदी का यह बयान कांग्रेस की नीतियों पर सीधा हमला था.
बीजेपी ने बनाया झारखंड, अब संवारेंगे
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि झारखंड को बीजेपी ने बनाया था और अब हम इसे और बेहतर बनाएंगे. उनका कहना था कि झारखंड के संसाधनों से पूरा देश रोशन हो रहा है और वह इसे देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा करने का सपना रखते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में इस समय मतदान हो रहा है और जनता हर बूथ पर “रोटी, बेटी और माटी” बचाने का संकल्प दिखा रही है.
परिवारवाद पर कटाक्ष
परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के नेताओं को केवल अपने परिवार की चिंता है, आम जनता की नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने झारखंड के जल, जंगल, जमीन, बालू, गिट्टी और कोयले जैसे संसाधनों की लूट की है. इसके अलावा, हेमंत सरकार के दौरान पेपर लीक जैसे मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने बच्चों की सरकारी नौकरी भी लूट कर अपने चहेतों को दे दी है.
झारखंड की गौरव और पहचान को लेकर अपील
पीएम मोदी ने झारखंड की असली पहचान और गौरव को लेकर भी जनता से जागरूक रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड का जल, जंगल और जमीन यहां की पहचान हैं और इन्हें बचाए रखना सभी का दायित्व है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कौन उनके हित में काम कर रहा है और कौन उनके संसाधनों का शोषण कर रहा है.
घुसपैठ सबसे बड़ी समस्या
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने झारखंड के कई हिस्सों का दौरा किया है और हर जगह लोगों ने घुसपैठ को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग अपने जल, जंगल और जमीन को बचाना चाहते हैं और इस चुनाव में इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए मतदान करना चाहिए.
जनता को किया आगाह
पीएम मोदी ने झारखंड के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव केवल सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि झारखंड के भविष्य के लिए है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सोच-समझ कर वोट डालें ताकि एक ऐसी सरकार बने जो झारखंड के विकास के लिए काम करे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनता ने सही निर्णय नहीं लिया, तो झारखंड के जल, जंगल और जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा हो जाएगा और झारखंड की पहचान धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.