झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान, प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, साफ-सुथरे और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक तैयारियां
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा. इनमें प्रमुख नेता जैसे चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रामदास सोरेन, पूर्णिमा दास, डॉ. अजय कुमार और मंगल कालिंदी शामिल हैं. इस चरण के मतदान में इनके राजनीतिक भविष्य का फैसला जनता के हाथों में है.
मतदान का अधिकार और कर्तव्य
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राज्य के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने परिवार और मित्रों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मतदान का अधिकार निभाएं. उन्होंने इसे हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों बताया है. के. रवि कुमार ने यह भी आश्वासन दिया कि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने के लिए पूरी तैयारी की गई है.
विशेष प्रबंध और व्यवस्थाएं
मतदान के दिन बूथ स्तर पर सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें. के. रवि कुमार ने बताया कि विशेषतौर पर बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे वे बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें.
मॉक पोल की प्रक्रिया
43 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह साढ़े पांच बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी और प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट शामिल होंगे. के. रवि कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने पोलिंग एजेंट को समय पर बूथ पर पहुंचने के निर्देश दें ताकि मतदान में कोई बाधा न आए.
राजनीतिक पार्टियों की स्थिति
पहले चरण के चुनाव में प्रमुख गठबंधन एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 43 सीटों में से 36 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. सहयोगी दल आजसू पार्टी ने चार सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) ने दो सीटों पर और लोजपा (आर) ने एक सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया है. इसके साथ ही छोटे दल भी चुनाव में जोर आजमाइश कर रहे हैं.
महागठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 23 सीटों पर और कांग्रेस ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें से दो महागठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ भी चुनाव लड़ रहे हैं.
पहले चरण के प्रमुख क्षेत्र
पहले चरण के तहत झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होगा. जिन प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है, उनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर शामिल हैं.
निर्णायक मुकाबले का महत्व
झारखंड विधानसभा चुनाव का यह पहला चरण राजनीतिक दलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें प्रमुख दलों के दिग्गज नेता शामिल हैं, जो राज्य की राजनीतिक दिशा को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में चुनाव का यह दौर मतदाताओं के लिए भी खासा महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे अपने पसंद के नेता का चयन कर सकते हैं.