झारखंड विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदेश में “बौद्धिक जहर” फैला रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग अपनी बौद्धिक ताकत का गलत इस्तेमाल करके यहां के लोगों को प्रभावित करना चाहते हैं, लेकिन उनका ये “बौद्धिक जहर” झारखंड में काम नहीं करेगा. हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के खिलाफ षड्यंत्र रचने की रही हह. सोरेन ने बीजेपी पर उनकी छवि खराब करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने और अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए अरबों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया.
कायर अंग्रेजों की तरह पीछे से वार – हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है, तो सामने से लड़ें, न कि कायर अंग्रेजों की तरह पीछे से वार करें. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके उन्हें दबाने की कोशिश कर रही है, ताकि उनकी राजनीतिक स्थिति कमजोर की जा सके. उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्यों लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और अन्य एजेंसियों को उनके खिलाफ लगाया जा रहा है.
हेमंत सोरेन के तीखे सवाल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के कार्यकाल के दौरान की गईं कथित नीतिगत गलतियों और बीजेपी के “डबल इंजन सरकार” के दावों पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि 5 साल के शासन में आखिर क्यों राज्य की जनता को कोई विशेष लाभ नहीं मिला.
उनके कुछ सवाल इस प्रकार थे:
• क्यों बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 13,000 स्कूल बंद कर दिए गए?
• क्यों 11 लाख राशन कार्ड रद्द किए गए?
• क्यों एक भी JPSC (झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन) की परीक्षा आयोजित नहीं हुई?
• क्यों वृद्धा और विधवा पेंशन में वृद्धि नहीं की गई और कई लाभार्थियों को भुगतान नहीं मिला?
• क्यों राज्य में भूख से सैकड़ों मौतें हुईं?
• क्यों युवाओं को रोजगार के बजाय साइकिल बनाने और केला बेचने की सलाह दी गई?
• क्यों सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया गया?
• क्यों झारखंड की बिजली बांग्लादेश को बेची गई?
• क्यों आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और पारा शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गईं?
• क्यों बच्चियों और बहनों के लिए कोई विशेष योजनाएं नहीं चलाई गईं?
बीजेपी पर गंभीर आरोप
हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर आदिवासियों और झारखंड की जनता के प्रति असंवेदनशीलता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके शासन में लोगों की भलाई के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए और केवल सत्ता का दुरुपयोग किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की ओर से उनकी छवि खराब करने के लिए विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
झारखंड की जनता के बीच जाने की तैयारी
हेमंत सोरेन ने कहा कि वे अपने कार्यों के आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान झारखंड के श्रमिकों को हवाई जहाज से उनके घर पहुंचाया, जो बीजेपी कभी करने की सोच भी नहीं सकती थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा उठाए गए कदम राज्य के विकास और जनता के कल्याण के लिए थे, जो बीजेपी के कार्यकाल के सभी कृत्यों से बेहतर थे.