प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के चाईबासा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन (झामुमो, कांग्रेस और राजद) पर कड़े प्रहार किए. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि इस गठबंधन की सरकार ने झारखंड की पहचान और अस्तित्व को संकट में डाल दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि राज्य की अस्मिता और विकास के लिए एनडीए की सरकार बनाएं.
झारखंड की पहचान पर संकट और वोट बैंक की राजनीति
प्रधानमंत्री ने चाईबासा में कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार झारखंड की अस्मिता के लिए खतरा बन गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी घुसपैठियों को इन दलों ने अपने वोट बैंक का हिस्सा बना लिया है, जिससे राज्य की सुरक्षा और पहचान पर बुरा असर पड़ रहा है. मोदी ने कहा कि ये पार्टियां न्यायालय में भी झूठ बोलने से पीछे नहीं हटतीं और राज्य में अशांति फैला रही हैं. पीएम मोदी ने विशेष तौर पर आदिवासी बेटियों के मामले में राज्य सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आदिवासी बेटियों से शादी करके उनकी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं. “रोटी, बेटी और माटी की पुकार” का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की असली पहचान बचाने के लिए लोगों को एनडीए का समर्थन करना चाहिए.
चंपाई सोरेन का अपमान
प्रधानमंत्री मोदी ने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने चंपाई सोरेन का अपमान किया और उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. इसे उन्होंने आदिवासी समाज का अपमान बताया. पीएम मोदी ने दावा किया कि झामुमो और कांग्रेस को एक महिला राष्ट्रपति भी बर्दाश्त नहीं हो रही है. उन्होंने सीता सोरेन के साथ हुए कथित व्यवहार का जिक्र किया और कहा कि एक कांग्रेस नेता ने उनका अपमान किया, लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा.
“दीदी गोगो योजना” से महिलाओं के लिए आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री ने बीजेपी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि दीदी गोगो योजना से हर माता-बहन को हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना की पूरे झारखंड में चर्चा है और हर महिला इसे अपनाने को तैयार है. इसके अलावा, गैस सिलेंडर की कीमत में भी राहत देने का वादा किया गया है. बीजेपी ने हर महीने 500 रुपए में गैस सिलेंडर और साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है.
युवाओं की बेरोजगारी पर हमला
झारखंड में युवाओं की बेरोजगारी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है. इसके विपरीत, पेपर लीक जैसी घटनाओं के कारण युवा पीढ़ी की जिंदगी को बर्बाद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने वादा किया कि अगर एनडीए सत्ता में आता है, तो दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी और निष्पक्ष भर्तियां कराई जाएंगी. उन्होंने तीन लाख निष्पक्ष भर्ती कराने का भी आश्वासन दिया.
आदिवासी समाज को सशक्त बनाने का वादा
प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज के सशक्तिकरण के लिए बीजेपी की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया है और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना तथा पीएम जनमन योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी आदिवासी समाज के उत्थान की जरूरत को नहीं समझा, जबकि बीजेपी ने इसे हमेशा प्राथमिकता दी है.
“रोटी, बेटी और माटी” का नारा
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में “रोटी, बेटी और माटी” की पुकार पर जोर दिया और कहा कि झारखंड की असली पहचान को बनाए रखने के लिए एनडीए की सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि रांची में धरती आबा बिरसा मुंडा का संग्रहालय बीजेपी ने ही बनवाया है. बीजेपी ने बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में घोषित किया है, और उनकी 150वीं जयंती को बड़े धूमधाम से मनाने का भी वादा किया.
आदिवासियों को सम्मान देने का दावा
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने आदिवासी समुदाय को कभी सम्मान नहीं दिया. इसके विपरीत, बीजेपी ने देश को पहली महिला राष्ट्रपति दी और आदिवासी समाज को अनेक अहम जिम्मेदारियां सौंपी. उन्होंने कहा कि राज्य की बागडोर आदिवासियों के हाथों में सौंपी गई है, और उन्हें कई महत्वपूर्ण कार्यों का नेतृत्व दिया गया है.
झामुमो, कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में झामुमो, कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जो पार्टियां झारखंड के अस्तित्व के विरोधी थीं, आज उनके साथ झामुमो सत्ता में बैठा है. उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि सत्ता की खातिर झामुमो ने उनसे हाथ मिला लिया है. प्रधानमंत्री ने हो भाषा के सम्मान का मुद्दा उठाया और कहा कि एनडीए सरकार आने पर उसे उचित मान्यता मिलेगी.