झारखंड चुनाव: गढ़वा में 4 नवंबर को पीएम मोदी का आगमन, हिमंता बिस्वा सरमा ने की तैयारियों की समीक्षा….

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री 4 नवंबर को होने जा रही है. इस दिन वह गढ़वा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनावी अभियान का आगाज करने के लिए पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. भाजपा के सह-प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा गुरुवार को गढ़वा पहुंचे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. गढ़वा के चेतना क्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सरमा ने तैयारियों का जायजा लिया और जिला प्रशासन के साथ इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की.

एनडीए की सरकार बनने का दावा

गढ़वा में मीडिया से बात करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने विश्वास जताया कि झारखंड में इस बार एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, रोजगार में अनियमितता और अवैध घुसपैठ जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं. बीजेपी इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के सामने जाएगी और यदि एनडीए सरकार बनी, तो इन समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार उपलब्ध कराना, प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष तरीके से आयोजित करना, और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना भाजपा के मुख्य चुनावी वादे होंगे.

विवादित परीक्षाओं पर होगी त्वरित कार्रवाई

हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर झारखंड में हुई विवादित प्रतियोगिता परीक्षाओं को रद्द कर नई प्रक्रिया से पारदर्शी तरीके से पुनः आयोजित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में जितने भी अवैध घुसपैठिये हैं, उन्हें कानून के मुताबिक राज्य से बाहर किया जाएगा. सरमा ने कहा कि भाजपा झारखंड के भविष्य को संवारने और राज्य के लोगों के हित में यह चुनाव लड़ रही है.

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, और सभी आवश्यक सुविधाओं पर प्रशासन का विशेष ध्यान है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है. जिला प्रशासन की टीम हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है और प्रोटोकॉल के अनुसार सभी तैयारियां हो रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×