बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को झारखंड के चतरा में पार्टी की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला और जनता से आरजेडी और महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई है. उन्होंने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भाजपा चुनाव जीतने में विफल होती है, तो वह सत्ता में आने के लिए अनैतिक रास्ते अपनाती है.
भाजपा के मंसूबों को नाकाम करने का आह्वान
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के मंसूबों को विफल करना अब जनता के हाथ में है. उन्होंने चतरा की जनता से अपील की कि वे भाजपा को हराकर लोकतंत्र को मजबूत करें. तेजस्वी ने कहा, “हम यहां लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े हैं. भाजपा विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वे विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी ने यह भी कहा कि चतरा की जनता अगर भाजपा को हराने का मन बना चुकी है, तो अन्य पार्टियां जैसे लोजपा कोई मायने नहीं रखती हैं.
महागठबंधन की जीत से ही होगा राज्य का विकास
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और पलायन जैसे मुद्दों का समाधान महागठबंधन की सरकार ही कर सकती है. उन्होंने महंगाई के सवाल पर भाजपा को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को महंगाई और बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है. अगर राज्य में अमन, चैन और शांति चाहिए, तो महागठबंधन को मजबूत करना जरूरी है.
राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को दिया समर्थन
तेजस्वी यादव ने चतरा की जनता से खासतौर पर आरजेडी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने भाजपा की साजिशों का सामना किया है और अब समय आ गया है कि महागठबंधन को एकजुट होकर समर्थन दिया जाए. उन्होंने कहा कि चतरा की जनता भाजपा के झूठे वादों से तंग आ चुकी है और अब सही समय है कि वे भाजपा के मंसूबों को विफल करें. साथ ही उन्होंने चतरा से आरजेडी उम्मीदवार रश्मि प्रकाश और सिमरिया से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज चंद्रा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
लोकतंत्र बचाने की बड़ी लड़ाई
तेजस्वी यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का है. “हम संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. भाजपा की सरकार न केवल विरोधियों को दबाने की कोशिश कर रही है, बल्कि देश के संवैधानिक मूल्यों को भी नुकसान पहुंचा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया है.
चतरा की जनता से विशेष अपील
तेजस्वी यादव ने चतरा की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा, “यह लड़ाई झारखंड को बचाने की है. भाजपा की सरकार झारखंड को बाहरी लोगों के हाथों में सौंपना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. यह समय है जब झारखंड के लोग एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ खड़े हों और महागठबंधन को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि चतरा की जनता हमेशा से ही भाजपा के मंसूबों को नाकाम करती आई है और इस बार भी ऐसा ही करेगी.
लोजपा पर कटाक्ष
तेजस्वी यादव ने लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) के प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी भले ही नई हो, लेकिन उम्मीदवार वही पुराने हैं जो पहले से ही राजनीति में अपनी किस्मत आजमाते आए हैं. उन्होंने कहा, “चतरा की जनता भाजपा को हरा सकती है, तो लोजपा उनके सामने कोई चुनौती नहीं है.
महिलाओं और युवाओं से जुड़ने का प्रयास
सभा में तेजस्वी यादव ने खासतौर पर महिलाओं और युवाओं से जुड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य में महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. “महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी. हम झारखंड में ऐसी नीतियां लागू करेंगे, जिससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं का पलायन रुकेगा.
भाजपा को हराने की अपील
तेजस्वी यादव ने अंत में जनता से अपील की कि वे भाजपा के झूठे वादों और साजिशों से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झारखंड के संसाधनों को लूटने के इरादे से यहां राजनीति कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि अगर जनता को राज्य का विकास चाहिए, तो उन्हें महागठबंधन को एकजुट होकर समर्थन देना होगा और भाजपा को हराना होगा. उन्होंने चतरा की जनता से अपील की कि वे महागठबंधन के प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को भारी मतों से विजयी बनाएं और झारखंड के भविष्य को सुरक्षित करें.