झारखंड में 7 आईपीएस और 28 डीएसपी अधिकारियों का तबादला….

झारखंड सरकार ने हाल ही में 7 आईपीएस अधिकारियों और 28 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में इन अधिकारियों के नए पदों पर तैनाती का विवरण दिया गया है. इस प्रशासनिक फेरबदल का मुख्य उद्देश्य राज्य की पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करना और विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना है.

आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन

2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हजारीबाग के एसडीपीओ कुमार शिवाशिष को एसपी सिटी जमशेदपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. यह स्थानांतरण उनके करियर में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को दर्शाता है, क्योंकि जमशेदपुर शहर में कानून और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होता है. वहीं, 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी पारस राणा, जो पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे, को एएसपी अभियान चाईबासा बनाया गया है. इसी प्रकार, 2021 बैच के अन्य अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है. राकेश सिंह को एएसपी अभियान पलामू, ऋत्विक श्रीवास्तव को एएसपी अभियान चतरा, एस. मोहम्मद याकूब को एसडीपीओ हुसैनाबाद, और ललित मीणा को एसडीपीओ चैनपुर गुमला के पद पर नियुक्त किया गया है. इन अधिकारियों के नई तैनाती से इन जिलों में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद है. इसके अलावा, 2022 बैच के अमित आनंद को हजारीबाग के एसडीपीओ पद पर नियुक्त किया गया है. अमित आनंद को यह जिम्मेदारी उनके बेहतरीन प्रशासनिक कौशल के कारण दी गई है, जिससे हजारीबाग में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने की उम्मीद जताई जा रही है.

डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला

झारखंड सरकार ने राज्य में 28 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का भी तबादला किया है. कई अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, जिन्हें अब उनके नए पदों पर नियुक्त किया गया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार की शाम को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.

इन अधिकारियों की नई तैनाती निम्नलिखित है:

• राहुल देव बड़ाईक को एएसपी अभियान गढ़वा,

• सुरजीत कुमार को एएसपी अभियान गिरिडीह,

• रतिभान सिंह को डीएसपी मुख्यालय कोडरमा,

• रणवीर सिंह को डीएसपी मुख्यालय सिमडेगा,

• अखिल नितिश कुजूर को डीएसपी मुख्यालय खूंटी,

• राकेश नंदन मिंज को डीएसपी एसटीएफ,

• सुधीर कुमार को डीएसपी एसटीएफ,

• अंजनी कुमार तिवारी को डीएसपी एसटीएफ,

• संतोष कुमार मिश्र को डीएसपी विशेष शाखा,

• हिमांशु चंद्र मांझी को डीएसपी विशेष शाखा,

• बेंकटेश कुमार को डीएसपी मुख्यालय देवघर,

• नीरज को डीएसपी यातायात जमशेदपुर,

• कुलदीप कुमार को डीएसपी विशेष शाखा,

• वीरेंद्र कुमार राम को डीएसपी विशेष शाखा,

• रोहित कुमार रजवार को डीएसपी एटीएस,

• अजय कुमार केशरी को डीएसपी आइआरबी-3 चतरा,

• अंकिता राय को डीएसपी एटीएस,

• संदीप कुमार गुप्ता को डीएसपी आइआरबी-4 लातेहार,

• आनंद ज्योति मिंज को डीएसपी एसटीएफ रांची,

• भूपेंद्र प्रसाद राउत को डीएसपी आइआरबी-2 मुसाबनी,

• दीपक कुमार-2 को डीएसपी एसटीएफ,

• आशीष कुमार महली को डीएसपी एसटीएफ,

• जयप्रकाश नारायण चौधरी को डीएसपी मुख्यालय गोड्डा,

• मंगल सिंह जामुदा को डीएसपी एसीबी,

• सुमित सौरभ लकड़ा को डीएसपी एसीबी,

• राजेश कुमार सिन्हा को डीएसपी एसआईआरबी-1 दुमका से डीएसपी प्रशासन पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र रांची,

• संजय कुमार सिंह को डीएसपी यातायात जमशेदपुर से डीएसपी मुख्यालय जामताड़ा,

• बिनेश लाल को डीएसपी मुख्यालय गोड्डा से डीएसपी प्रशासन पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय दुमका नियुक्त किया गया है.

पदस्थापन की प्रतीक्षा में अधिकारी

जिन अधिकारियों के स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है और जिनका पदस्थापन कहीं और नहीं किया गया है, उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश इस बात को सुनिश्चित करता है कि अधिकारियों के पास जिम्मेदारियां हों और वे प्रशासनिक ढांचे में शामिल रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *