चारा घोटाले मामले में सजायफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल का उल्लंघन मामले में शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। इस मामले में सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया है। अदालत में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि राज्य सरकार की ओर से सौंपे गये जवाब में अदालत का क्या आदेश आता है।
लालू पर लगाया जाता रहा है जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप..
रिम्स के केली बंगले और पेइंग वार्ड में इलाज के दौरान लालू प्रसाद किन-किन लोगों से मिले, जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ या नहीं, इस बिन्दु पर आज अदालत में बहस होने की संभावना है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट और भाजपा की ओर से लालू प्रसाद पर लगातार जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगाया जाता रहा है।
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान भी सीबीआई ने उठाया था ये मामला..
लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान भी सीबीआई की ओर से यह मामला उठाया गया था। उसके बाद अदालत ने उस पर राज्य सरकार की ओर से जवाब मांगा गया था। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा दिये गये जवाब पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुनः विस्तृत और बिन्दुवार जवाब पेश करने को कहा गया था। उसी के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया है।