झारखंड राज्य में प्रशासनिक फेरबदल के तहत सोमवार को राज्य सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के छह अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. इन तबादलों के तहत रांची के नए उपायुक्त (डीसी) के रूप में मंजूनाथ भजंत्री को नियुक्त किया गया है. इससे पहले, भजंत्री झारखंड राज्य आजीविका संवर्द्धन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे और साथ ही मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे. इसके अलावा, राज्य सरकार ने अन्य अधिकारियों की नियुक्तियां और तबादले भी किए हैं. सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक उत्कर्ष गुप्ता को लातेहार का नया उपायुक्त बनाया गया है. उत्कर्ष गुप्ता इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं और अब उन्हें लातेहार का प्रभार सौंपा गया है. वहीं, प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा का उपायुक्त बनाया गया है. शशि प्रकाश सिंह ने शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और अब जामताड़ा में उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही जमशेदपुर के डिप्टी डिविजनल कमिश्नर (डीडीसी) मनीष कुमार को पाकुड़ का उपायुक्त बनाया गया है. राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के परियोजना निदेशक पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. उनके प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा, कार्मिक विभाग के अपर सचिव रंजीत कुमार लाल को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद पर तैनात किया गया है. इस प्रकार, राज्य सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों के तहत प्रशासनिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिनसे वे अपने अनुभव और काबिलियत के आधार पर राज्य के विकास में योगदान करेंगे. हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार ने इन तबादलों का फैसला लिया और यह सुनिश्चित किया कि सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्यों का बेहतर तरीके से निष्पादन कर सकें.