राज्य में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत 30 अगस्त से हो चुकी है. इस कार्यक्रम के पहले ही दिन राज्यभर के सभी जिलों में कुल 329 कैंप लगाए गए, जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए 91,940 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 2,523 आवेदनों का ऑन द स्पॉट यानी मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष आवेदनों को आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया है.
‘अबुआ आवास योजना’ में सर्वाधिक आवेदन
झारखंड सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए प्राप्त हुए हैं. इस योजना के तहत कुल 49,752 आवेदन आए हैं. इसके बाद सर्वजन पेंशन योजना के लिए 5,781 आवेदन, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 1,011 आवेदन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 2,173 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र के लिए 1,305 आवेदन, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 784 आवेदन और इनकम प्रमाण पत्र के लिए 761 आवेदन प्राप्त हुए हैं. कुल मिलाकर फोकस्ड स्कीम के तहत 61,567 आवेदन जमा हुए, जिनमें से 304 आवेदनों का कैंप में ही तुरंत निपटारा किया गया.
जिलों के हिसाब से आवेदन की स्थिति
फोकस्ड स्कीम में राज्य भर के विभिन्न जिलों से प्राप्त आवेदनों की संख्या में काफी भिन्नता देखी गई. सबसे अधिक आवेदन पलामू जिले से आए, जहां कुल 8,904 आवेदन दर्ज हुए. वहीं, सबसे कम 29 आवेदन राजधानी रांची से प्राप्त हुए हैं. अन्य जिलों में बोकारो से 2,282, चतरा से 1,156, देवघर से 5,635, धनबाद से 3,209, दुमका से 4,135, पूर्वी सिंहभूम से 1,637, गढ़वा से 4,806, गिरिडीह से 6,348, गोड्डा से 3,441, गुमला से 348, हजारीबाग से 1,593, जामताड़ा से 2,141, खूंटी से 306, कोडरमा से 1,306, लातेहार से 1,990, लोहरदगा से 1,010, पाकुड़ से 787, रामगढ़ से 1,836, साहिबगंज से 3,940, सरायकेला-खरसावां से 1,111, सिमडेगा से 1,036 और पश्चिमी सिंहभूम से 2,490 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
अन्य योजनाओं के तहत आवेदनों की स्थिति
फोकस्ड स्कीम के अलावा अन्य योजनाओं में भी कई आवेदन दर्ज किए गए. आयुष्मान कार्ड के लिए 494, विकलांग पेंशन के लिए 99, सामुदायिक वन पट्टा के लिए 2, व्यक्ति वन पट्टा के लिए 5, विधवा पेंशन के लिए 129 और वृद्धा पेंशन के लिए 2,622 आवेदन दर्ज किए गए हैं. इन योजनाओं के तहत कुल 22,802 आवेदन जमा हुए, जिनमें से 1,563 आवेदनों का तुरंत निपटारा किया गया है.
साइकिल और प्रमाण पत्र का वितरण भी हुआ
कैंपों में आवेदनों के निपटारे के साथ-साथ लाभार्थियों को कई योजनाओं के तहत लाभ भी प्रदान किए गए. ऑन द स्पॉट 7,284 साइकिलों का वितरण किया गया, 598 लाभार्थियों को जाति प्रमाण पत्र सौंपे गए, और 6,795 स्व-सहायता समूह (एसएचजी) के क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड वितरित किए गए.
कार्यक्रम का उद्देश्य और आगे की योजना
‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जनता तक सीधे पहुंचाना है, ताकि उन्हें सरकारी लाभ का तुरंत और सहजता से फायदा मिल सके. राज्य सरकार का कहना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है, साथ ही उनके आवेदन के तुरंत निपटारे की प्रक्रिया भी की जा रही है. आने वाले दिनों में इस कार्यक्रम के तहत और भी कैंप लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.