झारखंड के चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे के बाद मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद रांची में हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां कॉल कर लोग हादसे को लेकर जानकारी ले सकती है. वहीं रांची से मेडिकल टीम भी चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गयी है. इस टीम में डॉक्टर, नर्स के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद हैं. रांची से मेडिकल टीम को स्पेशल वैन से सुबह 5 बजे बजे ही चक्रधरपुर के लिए रवाना किया गया है.
रेल हादसे से जुड़ी जानकारी लेने के लिए रांची में जो हेल्प डेस्क बनाया गया है, उसका नंबर 0651-27-87115 है. आम लोग इस नंबर पर कॉल कर हादसे के बाद राहत कार्य, परिजनों की कुशलता व अन्य जानकारी ले सकती हैं. इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ से और भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. लोग टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.
सीएम हेमंत सोरेन अधिकारियों को दिए निर्देश
झारखंड के चक्रधपुर में हुए रेल हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुख जताया है. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर लिखा- @DCEastSinghbhum, @DCseraikella तत्काल घायलों के इलाज हेतु समुचित व्यवस्था करें। साथ ही उन तक हर जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना दें.
हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतरे
बता दें, झारखंड के टाटानगर के पास मंगलवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां टाटानगर के पास चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 1 यात्री की मौत, जबकि 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. वहीं राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, राजखरसवां पश्चिम आउटर और बाराबंबू के बीच एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे. वहीं हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए.
Derailment of 12810 Howrah – Mumbai Mail near Barabamboo station of Chakradharpur Division, Helpline Numbers CSMT – 022-22694040 Dadar – 9136452387 Kalyan – 8356848078 Thane – 9321336747 9201979588(Bilaspur) 9752088444 (Bilaspur) 1072 (Bilaspur) Tatanagar: 06572290324 Chakradharpur: 06587 238072 Rourkela: 06612501072/ 06612500244 Howrah: 9433357920/ 03326382217 Jharsuguda: 06645-272530