रेलवे अलर्ट: कोडरमा से गुजरने वाली कई ट्रेनें 19 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रभावित..

धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में किए जाने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, कोडरमा से होकर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस कार्य के चलते 19 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस अवधि में कई ट्रेनें रद्द की जाएंगी, पुनर्निर्धारित की जाएंगी या नियंत्रित कर चलाई जाएंगी.

रद्द की जाने वाली ट्रेनें:

  • सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस (15073): यह ट्रेन 1 अगस्त, 3 अगस्त और 6 अगस्त 2024 को रद्द रहेगी.
    शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस (15075): यह ट्रेन 31 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त और 5 अगस्त 2024 को रद्द रहेगी.
    टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस (15076): यह ट्रेन 31 जुलाई, 1 अगस्त, 3 अगस्त और 4 अगस्त 2024 को रद्द रहेगी.
    टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस (15074): यह ट्रेन 31 जुलाई, 2 अगस्त और 5 अगस्त 2024 को रद्द रहेगी.

पुनर्निर्धारित की जाने वाली ट्रेनें:
• कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस (13151): कोलकाता से 2 अगस्त और 3 अगस्त 2024 को चलने वाली ट्रेन को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
कोलकाता से 4 अगस्त 2024 को चलने वाली ट्रेन को 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
• जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (13152):
जम्मू तवी से 1 अगस्त 2024 को चलने वाली ट्रेन को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
जम्मू तवी से 2 अगस्त और 3 अगस्त 2024 को चलने वाली ट्रेन को 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
जम्मू तवी से 4 अगस्त 2024 को चलने वाली ट्रेन को 360 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
• कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस (13151):
कोलकाता से 19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 को चलने वाली ट्रेन मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
कोलकाता से 1 अगस्त 2024 को चलने वाली ट्रेन मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
• धनबाद-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस (13307):
धनबाद से 4 अगस्त 2024 को चलने वाली ट्रेन मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की तिथियों के पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति जांच लें और समय पर स्टेशन पर पहुंचें. इस घोषणा के बाद यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और यात्रियों को सलाह दी है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा से अपनी यात्रा की जानकारी प्राप्त करें.

अमरेश कुमार का वक्तव्य:
अमरेश कुमार ने कहा, “हम समझते हैं कि इस नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन यह कार्य रेलवे सेवाओं को और अधिक सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए आवश्यक है. हम यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं और उनके यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.“

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का महत्व:
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य रेलवे ट्रैफिक के बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा के लिए किए जाते हैं. यह कार्य रेलवे सिग्नल सिस्टम को अपडेट करने और ट्रैक की स्थिति में सुधार लाने के लिए आवश्यक होते हैं. मुरादाबाद मंडल में किए जा रहे इस कार्य का उद्देश्य ट्रेनों की समयपालन और सुरक्षा को बढ़ाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×