झारखंड सरकार के इ-गवर्नेंस का सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है. राज्य के ज्यादातर विभागों की वेबसाइट्स कई सालों से अपडेट नहीं हुई हैं, जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं और नोटिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिल पा रही है. पूरी दुनिया आज इ-गवर्नेंस के जरिए अपने नागरिकों को सेवाएं दे रही है, लेकिन झारखंड में यह प्रणाली ध्वस्त हो चुकी है. झारखंड सरकार की कई वेबसाइट्स पांच साल या उससे भी अधिक समय से अपडेट नहीं हुई हैं. नतीजतन, अगर कोई व्यक्ति सरकार की योजनाओं या वर्तमान सर्कुलर की जानकारी ऑनलाइन लेना चाहे, तो यह संभव नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार ने इ-गवर्नेंस पर काफी काम किया था. उस समय कुछ समय तक वेबसाइट्स नियमित रूप से अपडेट होती थीं और सारी जानकारी उपलब्ध होती थी. लेकिन सरकार बदलने के बाद इ-गवर्नेंस सिस्टम धीरे-धीरे बेकार हो गया. अब तो सालों से किसी भी जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. झारखंड सरकार की मुख्य वेबसाइट www.jharkhand.gov.in है, जिससे सारे विभाग जुड़े हुए हैं, लेकिन इन विभागों की वेबसाइट्स अपडेट नहीं हैं.
स्थिति का जायजा
- खनन विभाग: इस विभाग की वेबसाइट पर 11 जुलाई 2023 को मीटिंग के मिनट्स अंतिम बार अपलोड हुए हैं.अवैध माइनिंग का अंतिम सर्कुलर 9 मई 2015 को और अंतिम नोटिस 18 जनवरी 2023 को जारी हुआ है.
- कृषि, पशुपालन विभाग: इस विभाग की मीटिंग के मिनट्स 2019 में अंतिम बार अपलोड हुए थे.अंतिम ऑफिस ऑर्डर 23 जून 2023 को जारी हुआ और अंतिम नोटिफिकेशन 11 सितंबर 2023 को जारी हुआ है.
- कार्मिक, प्रशासनिक व राजभाषा विभाग: इस विभाग की वेबसाइट पर अंतिम बहाली का सर्कुलर 22 सितंबर 2022 को अपलोड हुआ था.अंतिम सर्कुलर 15 जून 2023 को अपलोड हुआ है.
- पेयजल स्वच्छता विभाग: इस विभाग की वेबसाइट पर 8 मई 2019 को अंतिम सर्कुलर जारी हुआ था और अंतिम एलॉटमेंट लेटर 26 अक्तूबर 2022 को जारी हुआ.
- ऊर्जा विभाग: इस विभाग की अंतिम बार झारखंड पावर पॉलिसी ड्राफ्ट 24 जनवरी 2024 को जारी हुई थी.
- वन विभाग: इस विभाग का 2005 का संकल्प अंतिम बार जुलाई 2019 में जारी हुआ था.
- कॉमर्शियल टैक्स विभाग: इस विभाग का अंतिम नोटिस और नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2021 को जारी हुआ था.
- उच्च शिक्षा विभाग: इस विभाग का पुराना संकल्प दोबारा 30 मई 2024 को अपलोड हुआ था.इसके पहले 16 जनवरी 2022 को एक सर्कुलर जारी हुआ था.
- परिवहन विभाग: इस विभाग का अंतिम सर्कुलर 27 जून 2019 को जारी हुआ था.
- स्वास्थ्य विभाग: इस विभाग का अंतिम ऑफिस ऑर्डर 30 दिसंबर 2023 को जारी हुआ था और 21 जून 2024 को नोटिफिकेशन जारी हुआ था, लेकिन यह नोटिफिकेशन 7 जुलाई 2023 को जारी हुआ था जिसे अब अपलोड किया गया है.
तीन विभागों की वेबसाइट पूरी तरह अपडेट
झारखंड सरकार के तीन विभागों की वेबसाइट्स पूरी तरह अपडेट हैं. टेंडर झारखंड की वेबसाइट पर हर टेंडर जारी हुआ है, झारखंड पुलिस की वेबसाइट अपडेट है और आइपीआरडी विभाग की वेबसाइट भी पूरी तरह से अपडेट है.