जेपीएससी ने किया बड़ा बदलाव, अब उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा ऑनलाइन..

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में बड़ा बदलाव करते हुए इसे पहली बार ऑनलाइन जांच करने का निर्णय लिया है. बता दें कि 11वीं, 12वीं, और 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब ऑनलाइन होगा. इसके लिए देश भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों से 155 विषय विशेषज्ञों को मूल्यांकन कार्य के लिए चुना गया है. साथ ही, इस ऑनलाइन मूल्यांकन व्यवस्था को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए आयोग ने 100 कंप्यूटरों का एक लैब भी तैयार किया है.

जेपीएससी की अध्यक्ष, डॉ. मेरी नीलिमा केरकेट्टा ने कहा..
जेपीएससी की अध्यक्ष, डॉ. मेरी नीलिमा केरकेट्टा ने इस बदलाव के पीछे का कारण बताया. उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाद इंटरव्यू और रिजल्ट में हो रहे विलंब को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. अब उत्तरपुस्तिकाओं को सावधानीपूर्वक स्कैन कर कंप्यूटर पर अपलोड किया जाएगा. मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया की निगरानी डॉ. केरकेट्टा स्वयं डैश बोर्ड के माध्यम से करेंगी. यह नया तरीका मूल्यांकन में पारदर्शिता लाने में भी काफी मदद करेगा. आयोग ने जुलाई तक इंटरव्यू और रिजल्ट प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा है. सभी उत्तरपुस्तिकाओं की कोडिंग की जाएगी ताकि परीक्षकों को किसी भी परीक्षार्थी का नाम या रोल नंबर पता ना चल सके. इससे गोपनीयता बनी रहेगी और गड़बड़ी की संभावना भी कम होगी. 200 अंकों के पेपर के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अलग-अलग सेक्शन का मूल्यांकन करेंगे. पहले, उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक ही विषय विशेषज्ञ के द्वारा किया जाता था, जिससे देरी होती थी पर अब, एक विषय का मूल्यांकन पूरा होने के बाद उत्तरपुस्तिका अपने-आप अगले विषय विशेषज्ञ के पास चली जाएगी. बता दें कि 24 जून को समाप्त हुई 11वीं, 12वीं, और 13वीं जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए रांची में 342 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा के लिए 7011 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया था, जिसमें से 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इस नई व्यवस्था से मूल्यांकन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है और परीक्षार्थियों को भी समय पर परिणाम प्राप्त हो सकेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×