सावन की शुरूआत से पहले संथाल परगना वासियों को एक और सौगात मिलने जा रहा है. वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत कर एक तीर्थ स्थल से दूसरे तीर्थ स्थलों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, बाबा बैद्यनाथ धाम से काशी विश्वनाथ धाम के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. यह ट्रेन देवघर से खुलेगी और गया होते हुए बनारस को जाएगी. उम्मीदतः सावन से पहले इस ट्रेन का परिचलन शुरू कर दिया जाएगा. वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ कर पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी कर सकते हैं.
सोशल मीडिया के जरिए निशिकांत दुबे ने दी जानकारी
दरअसल, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि बैद्यनाथ धाम से काशी विश्वनाथ धाम तक वाया गया सावन से पहले नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है. यह ट्रेन तीन तीर्थ स्थलों को पहला बाबा बैद्यनाथ मंदिर दूसरा गया का विष्णु मंदिर और तीसरा बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर को जोड़ने वाली है
अब देवघर से सीधे जा सकेंगे काशी धाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वंदेभारत ट्रेन का परिचालन सावन मास से पहले शुरू होना तय है. यह ट्रेन देवघर स्टेशन से खुलेगी और गया होते हुए बनारस तक जाएगी. हालांकि, इस ट्रेन का अब तक का निश्चित समय और किराया निर्धारित नहीं किया गया है. लेकिन, इस ट्रेन का परिचालन शुरू होते ही यह पहली ट्रेन होगी जो देवघर से बनारस के लिए सीधी सुविधा प्रदान करेगी.
झारखंड और बिहार दोनों राज्यों के तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर
इस ट्रेन के माध्यम से तीन तीर्थ स्थल आपस में जुड़ जाएंगे. इस ट्रेन के शुरू होने से तीर्थ यात्रियों को बहुत सा लाभ पहुंचाने वाला है. लोग अब आसानी से बाबा बैद्यनाथ धाम से गया के विष्णु मन्दिर में भी दर्शन करते हुए काशी विश्वनाथ की सीधी यात्रा कर सकेंगे.