झारखंड में आगामी 3 माह में चमक जाएगी बेरोजगारों की किस्मत..

Jharkhand Updates

जेएसएससी के माध्यम से विभिन्न पदों पर होने वाली 35 हजार नियुक्ति को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन काफी गंभीर दिखाई दिए. झारखंड मंत्रालय में जेएसएससी अध्यक्ष के साथ हुई हाई लेवल बैठक में वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हर हाल में सितंबर तक होने वाली सभी नियुक्ति परीक्षाओं को पूरा कर लेने का आदेश जारी किया है. उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जेएसएससी को प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन में पूर्ण रूप से गोपनीय और पारदर्शित रहने को कहा है.साथ ही आगे उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितता और पेपर लीक का मामला सामने आने पर जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष को प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर कैलेंडर भी जारी करने का निर्देश दिया है.

जेएसएससी के माध्यम से किया जाएंगे 35 हजार नियुक्ति..
आने वाले समय में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा करीब 35000 नियुक्तियां की जाएगी जिसके लिए विभिन्न पदों पर अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित किए जाएंगे. जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से लगभग 35000 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर चल रही है. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने बताया कि झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के विद्यार्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा इसी माह से शुरू की जाएगी. वहीं इस प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए झारखंड उत्पाद आरक्षी के 580 पद और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के 4919 पदों पर बहाली होनी है.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने X पर पोस्ट कर कहा..
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में वरीय अधिकारियों एवं जेएसएससी के अध्यक्ष के साथ बैठक की और सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया को गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ सितंबर माह तक पूरा करने का आदेश दिया. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार संलग्न है और निरंतर प्रयास में लगी है. ऐसे में सरकारी विभागों में जो भी खाली जगह हैं और जिन पदों पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से नियुक्ति की जानी है, उसकी चयन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 8 प्रतियोगिता परीक्षाओं के जरिए लगभग 35 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है। इन नियुक्तियों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी नियुक्तियों में सरकार की नियुक्ति नियमावली और रोस्टर का पालन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×