Headlines

चतरा के भाजपा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान को कोर्ट ने पूर्व मुखिया के हत्या के मामले में फटकार लगाई,तय किया धारा व दिया उपस्थित होने का आदेश..

ज्ञात हो कि चतरा के प्रतापपुर प्रखंड के गंजवा पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रदेव यादव की हत्या के मामले में चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान सहित चार व्यक्तियों को प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा विधायक जनार्दन पासवान ही है।
परंतु पूर्व विधायक द्वारा अपने ऊंचे पद का इस्तेमाल कर मामले को दबाने और रफा दफा करने की कोशिश की।

न्यायालय ने इस मामले पर अभियुक्त जनार्दन पासवान और अन्य चार व्यक्तियों पर धारा 302 सहित आर्म्स एक्ट की धारा तय कर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

न्यायालय के संज्ञान के बाद चतरा के प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र की जनता का साफ कहना है कि पूर्व चंद्रदेव यादव और उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

×