अवैध उत्खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर..

ईडी ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें अवैध उत्खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की विशेष अदालत में पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर किया। वहीं ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में यह चार्जशीट दायर किया गया। दरअसल ईडी ने पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश से जुड़े मामले की जांच के दौरान मिले सबूतों और दर्ज बयानों के आधार पर लगभग पांच हजार पन्नों में चार्जशीट दायर की है।

अवैध उत्खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी गिरफ्तार..
वहीं ईडी ने अवैध उत्खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले ही पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था। फिर उनके साथी बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद इन तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में लेकर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया है। हालांकि पंकज मिश्रा की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है।

पंकज मिश्रा है अवैध खनन का मुख्य आरोपी..
बता दें कि दर्ज हुए चार्जशीट में साहिबगंज में अवैध खनन का मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा को बताया गया है। वहीं इस मामले को लेकर पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव को रिमांड पर लेकर ईडी कई दिनों से पूछताछ कर रही थी। साथ ही उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर प्राप्त हुए सबूतों के आधार पर ईडी ने आरोप पत्र दाखिल किया है। हालांकि छापेमारी के दौरान ईडी को प्रेम प्रकाश के एक ठिकाने से दो एके 47 मिला। जिसकी जांच के बाद यह बात सामने आयी कि यह हथियार रांची पुलिस के दो सिपाहियों का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×