झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने लिया हिरासत में, कार में मिला बेशुमार कैश..

रांची: झारखंड के जामताड़ा से बंगाल जा रहे तीन कांग्रेस विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खबरों की मानें तो पुलिस ने उनके कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों जामताड़ा से पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे, जहां पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

कार की तलाशी में पुलिस को इतना कैश मिला जो गिन पाना भी असंभव था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि कितना कैश है अभी बता पाना भी मुश्किल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. राज्य के जामताड़ा से बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जा रही कार को जब पुलिस ने रोकवाया तो उन्हें भारी मात्रा में नकदी मिली. वहीं, कार के आगे जामताड़ा विधायक का बोर्ड भी लगा हुआ था. कार में बैठे सभी लोगों की पहचान कांग्रेस के विधायक के तौर पर हुई है. जिनका नाम नमन विक्सल, राजेश कच्छप और इरफान अंसारी बताया जा रहा है.

एसपी ने इस बारे में कहा है कि कार से बरामद कैश की कुल राशि कितनी है अभी बताया नहीं जा सकता है. जल्द काउंटिंग मशीन द्वारा कुल अमाउंट की गिनती कर जानकारी दी जाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पता लगाया जा रहा है कि यह कैश कहां ले जाया जा रहा था और किसका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×