रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने आज मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जैक 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर की गई है। इनमें अभी इंटर साइंस के नतीजे जारी हुए है। इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। बता दें की इस बार झारखंड बोर्ड इंटर साइंस में प्रथम श्रेणी में 54769 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5117 विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी में 13 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 92.19 फीसदी स्टूडेंट्स मैट्रिक में और 92.25 फीसदी स्टूडेंट्स इंटर में पास हुए हैं।
गौरतलब है की इस साल मैट्रिक की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल तक हुई थी। इसमें राज्य के 3,99,920 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक हुई थी। इसमें तीनों संकायों को मिलाकर 2,81,436 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। साइंस में 66,304, आर्ट्स में 1,90,819 और कॉमर्स में 24,313 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे।
ऐसे चेक कर सकेंगे JAC का रिजल्ट..
- jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं के छात्र JAC Matric Result लिंक पर और 12वीं के छात्र Inter Result लिंक पर क्लिक करें।
- जेएसी रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा।
- अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।