Headlines

बोकारो के बंद खदान में धंसी चाल, एक की मौत..

धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाद अब बोकारो के बेरमो में कोयला खदान में अवैध तरीके से प्रवेश कर चोरी के दौरान हादसा हुआ है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। CCL जारंगडीह परियोजना की बंद पड़ी पांच नंबर भूमिगत खदान से लोहे की चोरी की जा रही थी। इसी दौरान अचानक चाल धंसने से दुर्घटना हो गई। दावा किया जा रहा है कि माइंस में अवैध खनन करने वाले लोग एक शव लेकर भाग गए हैं। इसके अलावा दो घायलों को भी निकालकर ले गए हैं। इधर घटना स्थल पर CCL के अधिकारियों के साथ पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य शुरू करने से पहले माइंस के अंदर सर्च ऑपरेशन लगाया गया। सीसीएल कथारा की रेस्क्यू टीम माइंस के अंदर 30 मिनट का रिटर्निंग टाइम लेकर गई। इस दौरान अंदर किसी व्यक्ति के फंसे होने की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद रेस्क्यू टीम माइंस से बाहर आ गई।

इस दौरान बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने मौके से चोरी का पांच टन लोहा बरामद किया है। सुनसान इलाका होने की वजह से घटना की जानकारी लोगों को देर से मिली। CCL अधिकारी और पुलिस-प्रशासन का कहना है कि इस बात पुख्ता प्रमाण नहीं मिल रहा है कि किसी की मौत हुई है, या कोई घायल हुआ है। रेस्क्यू टीम ने अंदर जांच की है। माइंस के अंदर कोई व्यक्ति नहीं फंसा है। बताया जा रहा है कि माइंस में चोर लोहा काट रहे थे। इससे यह घटना हो गई। मौके पर बोकारो थर्मल के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, CCL जारंगडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे, मैनेजर दुर्गेश कुमार सिन्हा, साइडिंग मैनेजर देवानंदन प्रसाद, SI विक्रांत मुंडा अजय यादव, ASI बिनोद कुमार मुंडा, CCL कथारा जीएम यूनिट के सुरक्षा इंचार्ज महामाया प्रसाद आदि सहित पुलिस जवान और CCLसुरक्षाकर्मी भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *