एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज रांची के चान्हो प्रखंड कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के को- ऑर्डिनेटर किशोर कुजूर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह प्रखंड के सिलगाई पंचायत के एक लाभुक से आवास योजना की राशि के भुगतान के लिए 2 हजार रुपए की घूस मांग रहा था। ACB की टीम उसे गिरफ्तार कर रांची ले आई है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के को-ऑर्डिनेटर किशोर कुजूर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक से दो हजार रूपया घूस की मांग की थी जबकि लाभुक घूस देने को तैयार नहीं था। जिसके बाद इसकी शिकायत एसीबी रांची से की थी।
दरअसल सिलगांई पंचायत के इरशाद अंसारी का आवास स्वीकृत हुआ था। को-ऑर्डिनेटर किशोर कुजूर 40 हजार रुपए की पहली किस्त की भुगतान करने के लिए उनसे 2 हजार रुपए घूस की मांग कर रहा था। नहीं देने पर राशि के लिए चक्कर लगवा रहा था।
फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी
इरशाद ने पैसे देने की बजाय इसकी शिकायत ACB से कर दी। ACB की टीम पूरी प्लानिंग से प्रखंड कार्यालय पहुंची। स्कॉर्पियो खराब करने का नाटक कर प्रखंड कार्यालय के बाहर खड़ी हो गई। इराशाद पैसा देने के लिए किशोर को बाहर बुलाया। किशोर ने जैसे ही पैसे लिया ACB की टीम उसे दबोच कर अपने साथ लेकर रांची निकल गई।