नॉन कम्युनिकेबल डिसीज- स्क्रीनिंग केटेगरी में झारखंड को मिला देश में तिसरा स्थान..

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कैंपेन में नॉन कम्युनिकेबल डिसीज- स्क्रीनिंग (NCD Screening) केटेगरी में झारखंड को देश में तिसरा स्थान प्राप्त हुआ है।यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस, 2021 के अवसर पर दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री माननीय डॉ. भारती पवार जी के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के मिशन निदेशक रमेश घोलप ने यह पुरस्कार अपनी टीम के साथ स्वीकार किया। इसी समारोह में अंतर्गत झारखंड राज्य के गुमला ज़िला अंतर्गत गम्हरिया आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत टीम जिसमें सी.एच.ओ अल्का खलको , ए. एन. एम बरेन मिंज तथा सहिया सालो देवी को उत्कृष्ट  सेवा प्रदान करने हेतु सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किया गया।

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रही है | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा 16 नवम्बर से 12 दिसम्बर, 2021 तक स्वास्थ्य सम्बंधी विभिन्न गतिविधियों को लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों के क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लक्ष्य का निर्धारण किया गया था। जिसमें प्रति सेंटर 100 गैर संचारी रोगों (नॉन कम्युनिकेबल डिसीज)की जांच एवं ईलाज, प्रति सेंटर 10 वेलनेस एक्टिविटी(योगा सेशन, मॉर्निंग वॉक आदि) प्रमुख गतिविधियाँ थी।

आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवम इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है । हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी स्वास्थ्य दिवस पर विशेष जांच तथा योग एवम अन्य स्वास्थ्य सम्बंधी गतिविधियाँ करायी जा रही हैं ।
झारखंड राज्य में अब तक कुल 1633 आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित है। राज्य के 1633 आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के द्वार आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 16 नवम्बर 21 से 12 दिसम्बर 21 के दौरान कुल 233189 वयस्क व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच की गयी जो भारत सरकार द्वार निर्धारित लक्ष्य 161900 से 71289 अधिक है । इस दौरान सभी आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सम्बंधी कुल 15684 गतिविधियाँ की गयी जिसमें राज्य के कुल 4,45,853 लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×