पीएलएफआई सुप्रीमो और 25 लाख के इनामी नक्सली दिनेश गोप को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इसकी अबतक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो पोड़ाहाट जंगल के गुदड़ी, गोईलकेरा और बंदगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की लगातार मुठभेड़ के बाद दिनेश गोप सरायकेला-खरसावां जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में छिप गया था, जहां से उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिल रही है।
खबर यह भी है कि दिनेश गोप के साथ पीएलएफआई उग्रवादी जिदन गुड़िया भी शामिल है। बता दें कि पिछले आठ दिनों से पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना के पोड़ाहाट जंगल में पीएलएफआई और सुरक्षाबलों के बीच जंगल में लगातार आमना-सामना हो रहा था, इसके बाद से दिनेश गोप जंगल में भागा-भागा फिर रहा था।