पाकुड़: वर्ष 2013 बैच के IPS एचपी जनार्दनन इन दिनों अपने नए अंदाज के लिए चर्चा में हैं। पाकुड़ जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित एचपी जनार्दनन जनता से मिलने के लिए आए दिन सड़कों पर निकल रहे हैं। बुलेट पर सवार होकर वह मुहल्लों में पहुंच रहे हैं। लोगों के घर-घर जाकर मिल रहे हैं। आम आदमी से हालचाल पूछ रहे हैं। बच्चों में चॉकलेट व पठन-पाठन सामग्री बंटवा रहे हैं। लोगों के साथ बैठक उनके दरवाजे पर चाय पी रहे हैं। DGP के निर्देश पर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान एक अनोखी पहल के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था को जमीनी स्तर पर लागू करने का जनार्दनन का यह तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बातचीत के दौरान आम लोगों को यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया जा रहा है कि पुलिस उनकी दोस्त है। वह अपनी समस्याओं के लिए बिना किसी भय के सीधे सिपाही से लेकर SP तक से मिल सकते हैं।
पुलिस और जनता के बीच के रिश्ते को बनाने के लिए SP ने मुफस्सिल इलाके का भ्रमण किया। इस दौरान आम लोगों ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक के साथ SDPO अजित कुमार विमल, प्रभारी थाना प्रभारी संतोष कुमार भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वह आपसी भाईचारा बनाकर रहें। किसी भी प्रकार की घटना की सूचना पुलिस को अवश्य दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। SP ने कहा कि पुलिस से डरें नहीं।
पुलिस के लोग भी आम आदमी की तरह समाज का हिस्सा हैं। पुलिस के समक्ष अपनी समस्याओं को बेधड़क रखें। पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि पहले लोग पुलिस का नाम सुनते ही डर जाते थे, लेकिन अब समय बदल गया है। लोगों के मन से डर समाप्त करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। सामुदायिक पुलिसिंग इसका उदाहरण है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इलाके में फुटबाल मैच कराए जा रहे हैं। इससे जनता के बीच पुलिस की पकड़ मजबूत हो रही है।