रांची : 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर पुराना जेल परिसर में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय का उद्घाटन पीएम ऑनलाइन करेंगे. इसको लेकर इसे सजाया गया है. नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा स्मृति संग्रहालय सह उद्यान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कमियों को चिह्नित किया. नगर आयुक्त ने निगम के कर्मचारियों को बिरसा मुंडा स्मृति संग्रहालय सह उद्यान को उद्घाटन से पहले पूरी तरह साफ सुथरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने जुड़को के अभियंताओं को कहा कि उद्यान में जो भी काम लंबित है, उसे यथाशीघ्र पूरा कर कमियों को दूर कर लें.
ज्ञात हो कि 142 करोड़ रुपये की लागत से उद्यान सह संग्रहालय का निर्माण किया गया है. इनमें से 117 करोड़ रुपये राज्य सरकार व 25 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने खर्च किया है. उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन, कैफेटेरिया वइनफिनिटी पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है. यहां सिदो- कान्हू नीलांबर-पीताबर, दिवा किशुन गया मुडा, तेलंगा खड़िया, जतरा टाना भगत, वीर बुबु भगत समेत कुल 13 शहीदों की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है. उनकी शौर्यगाथा भी अंकित की जायेगी. उद्यान का मुख्य आकर्षण भगवान बिरसा मुंडा की 25 फीट ऊची प्रतिमा होगी, हिंदी, अंग्रेजी, मुंडारी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में शहीदों की जीवनी बतायी जायेगी. इसके अलावा लाइट एंड साउंड शो के जरिये भी राज्य के गौरवान्वित इतिहास की जानकारी दी जायेगी वहीं जेल परिसर के एक हिस्से को संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किया गया है. संग्रहालय युवाओं को अपनी विरासत और धरोहर की जानकारी देगा. इसमें भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी स्मृतियों को संजो कर रखा गया है.
पूरा परिसर पूरा परिसर 30 एकड़ में फैला है. पांच एकड़ में संग्रहालय व 25 एकड़ में पार्क है. पार्क में मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध है. बच्चों के लिए झूला आदि की व्यवस्था है. भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय की दीवारों पर लाइट एंड साउंड शो की टेस्टिंग की जा रही है. शाम ढलने के बाद लाइट एंड साउंड शो से उद्यान की खूबसूरती को चार चांद लग रहे हैं.