ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत पंचायती राज में 526 कनीय अभियंता / जूनियर इंजीनियर और 869 लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली होने जा रही है| सरकार की ओर से इसे लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी गई है ऐसे में अब पंचायत स्तर पर कर्मियों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि ये नियुक्ति अनुबंध पर होगी|
ग्रामीण विकास विभाग के स्तर से त्रिस्तरीय पंचायतों को इसके लिए 15वें वित्त आयोग की राशि विमुक्त कर दी गई है। आपको बता दें कि कनीय अभियंता / जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत अनुबंध कर्मी के लिए 17 हजार रुपये मासिक मानदेय और लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए दस हजार मासिक मानदेय होगा।
प्रत्येक प्रखंड में दो-दो कनीय अभियंता की नियुक्ति होगी| वहीं, प्रत्येक पांच पंचायत पर एक लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली होगी।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा सेवा अनुबंध पर कर्मियों के चयन के लिए जिला स्तर पर अभ्यर्थियों का एक पैनल तैयार किया जाएगा। जिसमें जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे | उनके द्वारा ही चयन के सिलसिले में अनुशंसा की जाएगी।