धनबाद : आईआईटी-आइएसएम में 1 अधिकारी और 2 शिक्षक सहित 7 लोग कोरोना की चपेट में..

धनबाद के आईआईटी-आइएसएम में एक अधिकारी और 2 शिक्षकों समेत 7 लोगों के संक्रमित होने की खबर आ रही है। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा आईआईटी परिसर को सील कर दिया गया है। इसके अलावा 18 अप्रैल तक संस्थान में किसी के भी आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। परिसर में केवल सफाईकर्मी, बिजली कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं जलापूर्ति कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी है।

कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोरोना को ले कर सख्त गाइडलाइन जारी किए गए हैं। जिसके तहत संस्थान के आवासीय परिसर में रहने वाले शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मी समेत सभी बाहर से अंदर आने वालों को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा।

कांके थाना में पदस्थापित एएसआई इश्तियाक अहमद की कोरोना से हुई मौत..

राजधानी रांची के कांके थाना में पदस्थापित एएसआई इश्तियाक अहमद की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक उन्हें पिछले एक हफ्ते से सर्दी, खांसी बुखार था और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट आने पर पता चला कि वे कोरोना से संक्रमित हैं। गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

सूत्रों के अनुसार एएसआई को पिछले एक हफ्ते से सर्दी, खांसी औए बुखार था। हालांकि उन्होंने कोरोना जांच न करवा कर अपने स्तर से इलाज करवाया। लेकिन दो दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कांके स्थित जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×