झारखंड सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस फेरबदल में गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवाओं के डीजी अनिल पाल्टा को डीजी रेल के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया को गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवाओं का नया डीजी बनाया गया है. यह फैसला कैबिनेट बैठक के बाद लिया गया, जिसकी अधिसूचना गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार की शाम जारी कर दी.
अनिल पाल्टा को डीजी रेल का प्रभार
गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवाओं के डीजी रहे अनिल पाल्टा को अब डीजी रेल का प्रभार सौंपा गया है. वहीं, एमएस भाटिया, जो हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं, उन्हें गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवाओं का डीजी बनाया गया है.
पंकज कंबोज को नई जिम्मेदारी
इस तबादले में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का नया प्रबंध निदेशक भी नियुक्त किया गया है. इस पद पर अब तक आइजी प्रोविजन के रूप में कार्यरत पंकज कंबोज को भेजा गया है. यह पद पुलिस विभाग के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह राज्य में पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं को देखता है.
एसडीपीओ स्तर पर भी हुए बदलाव
राज्य सरकार ने कुछ एसडीपीओ अधिकारियों का भी तबादला किया है. 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल को एसडीपीओ सिमरिया के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि इसी बैच के गौरव गोस्वामी को एसडीपीओ पतरातू बनाया गया है. 2022 बैच के आईपीएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. वेदांत शंकर को एसडीपीओ किस्को, लोहरदगा के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि शिवम प्रकाश को एसडीपीओ चक्रधरपुर बनाया गया है.
मुख्यालय में योगदान देंगे कुछ अधिकारी
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कुछ अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं किया गया है, लेकिन जिन पदों पर नए अधिकारी नियुक्त हुए हैं, उनके पूर्ववर्ती अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं.
तबादले की अधिसूचना शाम को जारी
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार शाम को इन तबादलों से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी. यह फेरबदल राज्य में पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से किया गया है. झारखंड सरकार समय-समय पर अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलती रहती है ताकि कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके.