हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेरू में छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी संख्या में नकली शराब जब्त किया है। उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में लगभग 60 पेटी नकली शराब जब्त किया गया है। उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये नकली शराब एक घर की टंकी में छिपाकर रखे गए थे। बड़ी बात ये है कि ग्राहकों को ये शराब की बोतलें बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर की शराब बोल कर बेचा जाता था।
दरअसल होली को ध्यान में रखकर उत्पाद विभाग लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में विभाग को ये सफलता मिली है। बरामद हुई शराब की पेटियां एफएसएल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है।
प्रथम दृष्टया शराब नकली बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत ढाई से तीन लाख रुपये आंकी जा रही है। होली के दौरान राज्य में बड़ी मात्रा में नकली शराब की खपत होती है। इससे लोग बीमार पड़ते हैं और अपनी जान भी गंवाते हैं।