Headlines

झारखंड एकेडमिक काउंसिल में भी कोरोना का कहर, संक्रमित हुए 6 कर्मचारी..

jac

झारखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप भयावह रूप लेता दिखाई दे रहा है। आये दिन राज्य में कोरोना से ग्रसित हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही। जानकारी के मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 6 कर्मचारियों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी तक आयी नहीं है।

गौरतलब है कि इस कोरोना संक्रमण से कोई क्षेत्र अछूता नहीं है। सरकारी कार्यालयों से ले कर स्कूल-कॉलेजों तक यह संक्रमण फैला हुआ है। ऐसे में झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में भी इसका असर दिखने लगा है। 6 कर्मचारियों के संक्रमित होने की खबर से कार्यालय में डर का माहौल है। इसके मद्देनजर कई कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही जैक कार्यालय को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि जैक की ओर से कई परीक्षाओं की तैयारी चल रही है। ऐसे में कार्यालय में संक्रमण फैलने से काम बाधित हो रहा है। इस मामले में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि कार्यालय में जल्द ही सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा।