(बोरियो/साहिबगंज) : ललमटिया से फरक्का जा रही कोयला से लदे एमजीआर मालगाड़ी तेलो बथानटोला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मालगाड़ी की इंजन समेत 6 बोगी पटल गई। पटरी भी उखड़ गई। हादसे के समय जोरदार धमाका होने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोग घरो से बाहर आकर भागने लगे। बाहर निकलने पर लोगों को पता चला कि कोयला लेकर जा रही एमजीआर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे के बाद कोयला ढुलाई का काम बंद कर दिया गया है। वहीं करोड़ों रुपये नुकसान होने की अनुमान है। इस संबंध में तेलो के ग्रामीण अर्जुन पंडित, अनिल पंडित, लखी राम हेम्ब्रम ने बताया कि शनिवार की देर रात 2.15 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। लोग घर से बाहर की ओर निकल गए तो देखा कि मालगाड़ी दुघर्टनाग्रस्त हो गई है।
वहीं गेट मेन जितेंद्र पंडित ने बताया कि ट्रेन की सात बोगी पलट गई। एनटीपीसी प्रबंधन को सूचना दे दी गई है। ललमटिया से फरक्का के बीच कोयला ढ़ुलाई तत्काल बंद कर दिया गया है। कोयला ढुलाई शुरू होने में तीन दिन का समय लग सकता है। इधर घटना के बाद एनटीपीसी के आला अधिकारी और अभियंता रेलवे ट्रेक को दुरुस्त करने में जुटे हैं। एनटीपीसी के वर्कर ने स्थल में ट्रैक एंव मालगाड़ी के इंजन की मरम्मत में लगे हुए है। वही घटना के बाद घटना स्थल पर सीआईएसएफ के जवान को तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के 29 बोगी में 18,850 टन कोयला लदे थे। फरक्का जाने के क्रम में बथान टोला के समीप करीब साढ़े छह फीट लाइन पटरी नहीं रहने के कारण हादसा हो गया। हालांकि, मालगाड़ी चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गयी। मालगाड़ी की 23 बोगी सुरक्षित है। चालक को सिर पर आंशिक चोट आयी है। उनका प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार चल रहा है। हादसे में लगभग 390 टन कोयला जमीन पर बिखर गया। NTPC के अधिकारी ने घटना में NTPC फरक्का को तकरीबन एक करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना जतायी गयी है।
पहले भी हो चुका है हादसा..
15 मई 2009 को कोयला चोरी के उदेश्य से तेलो ओवर ब्रिज के पास ट्रेन हादसा अब तक लोग भूल नही पाए है। कई कोयला चोर इस हादसा में दब कर मर गए थे। कोयले के मलबे से चार कंकाल ओर नरमुंड मिले थे। वही 2021 जनवरी में बोआरीजोर-तलबड़ीया के पास दुर्घटनाग्रस्त में मालवाहक कई बैगन क्षतिग्रस्त हुए थे। बरहेट क्षेत्र के फुलबंग्गा गांव के पास अक्सर ट्रेन दुरर्घटनाग्रस्त होना कई सवाल खड़ा करता है। बरहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मौके पर एनटीपीसी के जेई रौनक कुंडु, पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार, अनि उमेन्द्र प्रसाद, एएसआई उमेश प्रसाद सिंह, मुंशी उमाकांत ओझा आदि थे।