झारखंड में डरा रहे हैं कोरोना के बढ़ते आंकड़े, रांची में आज 569 पॉजिटिव..

झारखंड में कोरोना वायरस फिर से हदें लांघने पर आमादा है। सोमवार को राजधानी में कोरोना के डरावने आंकड़े सामने आए हैं। रांची में आज 569 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है। इसके साथ ही झारखंड में सोमवार को काेराेना के 1086 नए मरीज मिले। अब पूरे राज्य में सक्रिय मरीजों की तादाद 5244 पहुंच गई। सोमवार को राज्य में 10 लोगों की मौत हुई है।अब तक 1130 कोरना मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राज्‍य सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रिम्स निदेशक को 48 घंटे के भीतर (7 अप्रैल तक) रिम्स में 250 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए है। इनमें 100 सामान्य, 107 ऑक्सीजन तथा 45 वेंटीलेशन बेड शामिल हैं। वहीं, 15 अप्रैल तक 339 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी करने को कहा है। इनमें 148 सामान्य, 131 ऑक्सीजन तथा 60 वेंटीलेशन बेड शामिल हैं।

सरकार के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर कड़े कदम उठाए जाने की तैयारी है। राज्‍यहित में एक बार फिर से आंशिक तौर पर लॉकडाउन को प्रभावी किया जा सकता है। इनमें स्‍कूल-कॉलेज बंद करने से लेकर दूसरे सार्वजनिक जगहों पर फिर से कड़ाई संभव है। 6 अप्रैल को सीएम हेमंत सोरेन की अध्‍यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें हाल के दिनों में कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ने पर गंभीर मंथन होगा। ऐसे में राज्‍यभर के लोगों की नजरें सरकार के फैसले पर टिकी हैं। इससे पहले ही राज्‍य में रामनवमी और सरहुल पर्व पर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शादी-विवाह और दूसरे आयोजनों पर भी कड़ाई की जा सकती है।