रांची : झारखंड ऑप्थलमोलॉजिकल सोसायटी ने वैश्विक महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभाने वाले नेत्र चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पूरे समाज को प्रेरित करने के उद्देश्य से आज कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया है। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता थे। इस दौरान अग्रणी भूमिका निभाने वाले 45 नेत्र चिकित्सकों को कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान सोसाइटी के द्वारा रांची के बीएनआर होटल में आयोजित किया गया था।
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के इस वैश्विक संकट में जब मरीज के परिजन अपने लोगों का साथ छोड़ दे रहे थे उस वक्त भी हमारे चिकित्सकों ने महामारी से डंट कर मुकाबला किया। उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन महिला विंग की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप ने कहा कि वैश्विक संकट के दौरान पूरी दुनिया के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा की है। ऐसी घड़ी में उनकी सेवा का सम्मान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महामारी में सेवा देने के बावजूद भी चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इससे मनोबल कमजोर होता है। उन्होंने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते हुए कहा कि सरकार हमें कानूनी संरक्षण प्रदान करें।
यह भी पढ़े : प्लाजमा डोनेट करने वाले डॉक्टर व अन्य लोगों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया सम्मानित..