गर्मी की गिरफ्त से लोगों का बच पाना मुश्किल होता जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखरी चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है, इसी बीच झारखंड के राजमहल लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान मतदान करने पहुंचे 4 मतदाता तेज तापमान के कारण मूर्छित होकर गिर गए. अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए उत्सुक ये सभी वोटर्स ईवीएम मशीन तक पहुंचने के इन्तजार में लंबी लाइन में खड़े थे. राजमहल नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए लोग अलग-अलग मतदान केंद्रों लाइन लगाकर खड़े थे.
मूर्छित हुए सभी मतदाताओं को अनुमंडलीय अस्पताल और पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय भवन गोविंदपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 229 में मतदाता सिरिना बीबी बेहोश होकर गिर गईं. उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. जल्द से जल्द एंबुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं राजकीय मध्य विद्यालय नया बाजार के मतदान केंद्र संख्या 196 में पहुंचीं आलो देवी बेहद गर्मी और उमस की वजह से चक्कर खा गई. समय की मांग को देखते हुए उन्हें भी आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में ही भेज दिया गया.
बूथ संख्या 194 में चैन बानो बीबी एवं बूथ संख्या 191 में मो इकबाल भी गर्मी की चपेट से बच नहीं सके. इन दोनों को भी इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, सभी मरीजों की स्थिति अभी काफी बेहतर है और वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं पर गर्मी और उमस की स्थिति अब भी बरक़रार है, जिससे कतार में खड़े रहने के दौरान मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही है.