दुमका में मयूराक्षी नदी में डूबने से बड़ा हादसा : एक छात्र की मौत, तीन अब भी लापता

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में गुरुवार शाम मयूराक्षी नदी में नहाने गए चार छात्रों में से एक की मौत हो गई, जबकि तीन अब भी लापता हैं। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाबूपुर पंचायत की है, जिसे लोग “मिनी गोवा” के नाम से जानते हैं। यह क्षेत्र अपने मनोरम प्राकृतिक दृश्य और नदी के तट के कारण स्थानीय लोगों और युवाओं के बीच पिकनिक व घूमने-फिरने के लिए लोकप्रिय है।

चारों छात्र नहाने गए थे नदी में

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सिंघाड़ा पोखरा निवासी कृष्णा सिंह के रूप में हुई है। वह दुमका जिला स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार सुबह पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त अभियान में कृष्णा का शव बरामद कर लिया गया। वहीं, उसके तीन अन्य साथी अब भी लापता हैं और उनके तेज बहाव में बह जाने की आशंका जताई जा रही है।

तीनों लापता छात्र भी जिला स्कूल के 11वीं कक्षा के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं। गुरुवार की शाम चारों छात्र एक ही बाइक से मिनी गोवा पहुंचे थे। कपड़े बदलकर सभी नदी में नहाने उतरे और तभी यह हादसा हुआ।

घर न लौटने पर परिजनों को हुई चिंता

परिजनों ने बताया कि शाम सात बजे तक जब चारों घर नहीं लौटे, तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। रात भर तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह जब परिजनों और ग्रामीणों ने नदी किनारे तलाश की, तो छात्रों के कपड़े और चप्पल मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

लापता में एसपी कॉलेज के प्रोफेसर का बेटा भी शामिल

लापता छात्रों में से एक आर्यन कुमार, दुमका एसपी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कलानंद ठाकुर का बेटा है। डॉ. ठाकुर ने बताया कि आर्यन ने दोस्तों के साथ मिनी गोवा घूमने जाने की बात कही थी, लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर शक हुआ। सुबह उसके कपड़े और चप्पल नदी किनारे मिलने के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

तेज बहाव के कारण कठिन हुआ रेस्क्यू

घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल और जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। गोताखोरों की मदद ली जा रही है, लेकिन मयूराक्षी नदी में इस समय पानी का बहाव काफी तेज है, जिसके कारण तलाशी अभियान में कठिनाई हो रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता छात्रों की तलाश जारी है। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और बच्चों को नदी में स्नान से रोकने की अपील की गई है।

हादसे से शोक में डूबा दुमका

इस घटना के बाद दुमका शहर और आसपास के इलाकों में शोक की लहर है। मृतक कृष्णा सिंह के घर मातम का माहौल है और परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं। वहीं, तीन लापता छात्रों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में परिजन और ग्रामीण नदी किनारे डटे हुए हैं।

मयूराक्षी नदी में अक्सर हादसे होते रहे हैं। तेज बहाव और गहराई के कारण यहां तैराकी व स्नान करना बेहद खतरनाक माना जाता है। स्थानीय लोग प्रशासन से यहां सुरक्षा प्रबंध और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×