त्योहारों के मौके पर चलाई गई 35 स्पेशल ट्रेनें, जानें किस दिन चलेगी कौन सी ट्रेन, पूरी लिस्ट है यहां..

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची रेल मंडल 35 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इन सभी ट्रेनों में आरक्षण शुरू हो चुका है। यात्री हटिया, रांची, मुरी व रेलवे के अन्य पीआरएस काउंटर या आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आरक्षण कर सकते हैं। ये सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित हैं, यानी कि आरक्षित टिकटों के जरिए ही यात्री इन ट्रेनों मे यात्रा कर सकते हैं। वहीं, रेल यात्रियों ने 35 ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे की सराहना की है।

चल रही हैं ये ट्रेनें:

07007 सिकंदराबाद- दरभंगा स्पेशल ट्रेन : सप्ताह में बुधवार व रविवार चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07008 दरभंगा-सिकंदरबाद स्पेशल : 15 नवंबर से मंगलवार व शुक्रवार। 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच युक्त है।

02020 रांची – हावड़ा स्पेशल : सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर)। इसमें 1ए एवं सीसी कोच हैं।

02019 हावड़ा- रांची स्पेशल : रविवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन। इसमें 1ए एवं सीसी के कोच हैं।

ये ट्रेनें अगले आदेश तक नियमित रूप से चलाई जाएंगी। वहीं बाकी की जो ट्रेनें निर्धारित तिथि तक चलेंगी, उनमें ये ट्रेनें शामिल है।

02849 रांची -पटना फेस्टिवल स्पेशल सिर्फ 18 नवंबर बुधवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02850 पटना – रांची फेस्टिवल स्पेशल सिर्फ दिनांक 19 नवंबर गुरुवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02832 रांची – जयनगर फेस्टिवल स्पेशल सिर्फ दिनांक 18 नवंबर बुधवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02831 जयनगर – रांची फेस्टिवल स्पेशल सिर्फ नवंबर गुरुवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02821 रांची – जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 16 नवंबर और 20 नवंबर सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02822 जयनगर – रांची फेस्टिवल स्पेशल 17 नवंबर और 21 नवंबर मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी। इसमें 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02881 रांची -जयनगर फेस्टिवल स्पेशल शनिवार 21 नवंबर को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02882 जयनगर – रांची फेस्टिवल स्पेशल रविवार 22 नवंबर को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08624 हटिया – इस्लामपुर फेस्टिवल स्पेशल 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08623 इस्लामपुर – हटिया फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 11 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट फेस्टिवल स्पेशल 30 नवंबर तक रोज़ाना चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया फेस्टिवल स्पेशल 11 नवंबर से एक दिसंबर तक रोज़ाना चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02364 रांची – पटना त्योहार स्पेशल 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें सीसी व 2एस के कोच हैं।

02363 पटना – रांची त्योहार स्पेशल दिनांक 30 नवंबर तक रोज़ाना चलेगी। इसमें सीसी व 2एस के कोच हैं।

02803 रांची-हावड़ा स्पेशल : 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलाई जा रही है। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी व स्लीपर क्लास के कोच हैं।

02804 हावड़ा -रांची स्पेशल : एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी व स्लीपर क्लास के कोच हैं।

02835 हटिया-यशवंतपुर स्पेशल : 24 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन, मंगलवार को चलाई जाएगी। इसमें 2एसी, 3एसी , स्लीपर क्लास व 2एस के कोच हैं।

02836 यशवंतपुर-हटिया स्पेशल : 27 नवंबर तक साप्ताहिक शुक्रवार को चलाई जाएगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर क्लास व 2एस के कोच हैं।

08311 संबलपुर-मंडुवाडीह स्पेशल : 29 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन – बुधवार व रविवार को चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08312 मंडुवाडीह-संबलपुर स्पेशल : 30 नवंबर तक हर गुरुवार व सोमवार चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल : 26 नवंबर तक साप्ताहिक गुरुवार को चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक रविवार को 29 नवंबर तक चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02812 हटिया -लोकमान्य तिलक 27 नवंबर तक हर शुक्रवार चलाई जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

02811 लोकमान्यतिलक -हटिया साप्ताहिक (रविवार ) 29 नवंबर तक चलायी जा रही है। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07009 हैदराबाद – दरभंगा स्पेशल दिनांक 11 नवंबर बुधवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07010 दरभंगा – हैदराबाद स्पेशल दिनांक 15 नवंबर रविवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07003 हैदराबाद – रक्सौल स्पेशल दिनांक 16 नवंबर सोमवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

07004 रक्सौल – हैदराबाद स्पेशल 21 नवंबर शनिवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 1एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।

08225 हटिया – लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल दिनांक 14 नवंबर से 28 नवंबर तक साप्ताहिक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इसमें 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच लगाए जा रहे हैं।

08226 लोकमान्यतिलक – हटिया टर्मिनल स्पेशल 16 नवंबर से दिनांक 30 नवंबर तक साप्ताहिक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इसमें 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच लगाए जा रहे हैं।

08255 रांची – पटना फेस्टिवल स्पेशल 22 नवंबर रविवार को एक ट्रिप चलेगी। इसमें 2एसी, 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं।