लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों में नामांकन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. जिसके तहत अब 31 जुलाई तक कहीं भी नामांकन नहीं लिया जाएगा. यही नहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारियों को किसी भी काम के लिए कार्यालय परिसर में आने पर भी पाबंदी लगा दी है.
आपको बता दें कि इसकी सुचना केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव ने दी है. उन्होंने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है.
केंद्र सरकार के इन निर्देशों को राज्य सरकार ने भी लागू करने की तैयारी कर ली है. इधर, राज्य में लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा का बाजार काफी गर्म है. झारखंड सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में राज्य सरकार जो भी फैसला लेगी, उसका अनुपालन किया जायेगा.