झारखंड के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) में 8 फरवरी से 10 फरवरी तक 3 दिवसीय एग्रोटेक किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सुबह 11 बजे इस मेले का उद्घाटन किया। इस वर्ष मेले की थीम “कृषि उत्पादकता, सुरक्षित खाद्य एवं पर्यावरण संरक्षण” रखी गई है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा कि झारखंड के किसानों को आगे बढ़ाने से ही राज्य का समग्र विकास संभव होगा। उन्होंने कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों और आधुनिक तरीकों को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया।
120 स्टॉल और आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एससी दुबे ने बताया कि इस मेले में 120 स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, 11 कॉलेजों, 24 कृषि विज्ञान केंद्रों और अनुसंधान संस्थानों के अलावा बीज, कृषि यंत्र, उर्वरक निर्माता, बैंक, वित्तीय संस्थान और स्वयंसेवी संगठन अपनी तकनीक, सेवाएं और उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं।
महिला कृषक गोष्ठी और पशु-पक्षी प्रदर्शनी
मेले के दूसरे दिन, 9 फरवरी को महिला कृषक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और विधायक कल्पना सोरेन बतौर अतिथि शामिल होंगी। इसके अलावा, इसी दिन पशु-पक्षी प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा, जिसमें खिजरी विधायक राजेश कच्छप और डॉ. अभिजीत कर मौजूद रहेंगे।
समापन समारोह 10 फरवरी को
मेले का समापन समारोह 10 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे होगा। इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह मेला किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और संसाधनों से अवगत कराने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। इससे झारखंड के कृषि क्षेत्र में नए बदलाव आने की संभावना है।