रांची: राजधानी रांची आगामी 10 मई को एक अहम बैठक की मेज़बानी करने जा रही है। इस दिन यहां 27वीं ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पूर्वी भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस उच्चस्तरीय बैठक को देखते हुए रांची पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है और सुरक्षा तैयारियों में जुट गई है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
बैठक की तैयारी को लेकर गुरुवार को डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एक उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें रांची के शहरी, ग्रामीण और ट्रैफिक एसपी, सभी डीएसपी और प्रमुख थाना प्रभारियों को शामिल किया गया। मीटिंग में एसएसपी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वीआईपी अतिथियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, फोर्स की तैनाती बढ़ाने और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय से विशेष टीमों की भी तैनाती की जा सकती है।
बैठक के एजेंडे में होंगे ये अहम मुद्दे
इस परिषद की बैठक में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में आर्थिक और सामाजिक विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ अंतरराज्यीय सीमा, परिवहन, सुरक्षा और प्रशासनिक समन्वय जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
ईस्टर्न जोनल काउंसिल का उद्देश्य इन राज्यों के बीच बेहतर सहयोग, समस्याओं का समाधान और विकास कार्यों में गति लाना है। बैठक में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
रांची प्रशासन और पुलिस विभाग इस बड़ी बैठक को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बैठक स्थल पर अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं।