पीएनबी सर्किल ऑफिस के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव..

झारखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों से हाहाकार मच गया है। राजधानी रांची में हालात बदतर होते जा रहे है। रांची के सुजाता चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक सर्किल ऑफिस में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 24 मार्च को इस बैंक का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित मिला था, जिसके बाद कुछ ही दिनों में कोरोना ने इसी बैंक के 27 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।

इनमें महिला कर्मचारी समेत कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस ब्रांच में कुल 40 लोग कार्यरत हैं इनमें से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें AGM, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर समेत महिला कर्मचारी तक शामिल हैं। बैंक में कार्यरत मात्र 13 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं इतने लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बावजूद भी अबतक बैंक सील नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि सूबे में एक ही दिन में कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सोमवार को 1086 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इधर, रांची में प्रतिदिन मिलने वाले मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को भी रांची में 569 मरीज मिले। अन्य जिलों की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम में 99 तथा बोकारो में 52 नए मरीज मिले। सरायकेला खरसावां को छोड़कर अन्य सभी जिलों में कमोबेश मरीज मिले हैं।