एमजीएम में नियुक्त होंगे 25 जूनियर रेजीडेंट..

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के क्लीनिकल विभाग में 25 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति जल्द होगी। एमजीएम अस्पताल में रेजीडेंसी स्कीम लागू होने पर यह आदेश जारी हुआ है। सभी की नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी। इच्छुक जूनियर रेजीडेंट 16 अगस्त तक अस्पताल में आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रमाणपत्रों की जांच 17 अगस्त को होगी। जबकि 18 अगस्त को आवेदक के काउंसिलिंग की तैयारी है। एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एमबीबीएस डिग्री के साथ झारखंड राज्य मेडिकल काउंसिल का स्थायी निबंधन प्रमाणपत्र अनिवार्य है। अधीक्षक के अनुसार, जूनियर डॉक्टर इंटर्नशिप समाप्त होने के चार वर्ष में आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप खत्म कर चुके एमजीएम मेडिकल कॉलेज के स्नातकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

इधर टाटा स्टील सीआरएम जेडीसी की ओर से मंगलवार को डिपार्टमेंट के कांफ्रेंस रूम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें टाटा स्टील कर्मचारियों के साथ ठेका मजदूरों ने भी रक्तदान कर अपना योगदान दिया। कोरोना नियमावली एवं ब्लड बैंक में ब्लड के संकट को ध्यान में रखकर कार्यक्रम को आयोजित किया गया। साथ में कोरोना समय मे प्लाज्मा दान करने वाले सीआरएम के कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस शिविर में कुल 66 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कोरोना को देखते हुए फिर दूसरे चरण में 17 अगस्त सीआरएम में ही रक्तदान कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में विभागीय चीफ रवि प्रकाश, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, जेडीसी वाइस चेयरमैन अश्विनी मथान समेत अन्य यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागीय अधिकारी शशिभूषण, केसी झा, आयुषी दास, कमेटी मेंबर सरोज पांडेय, संदीप बेहेरा, नूर मोहम्मद, राजेश महंती, प्रभुनाथ, अनूप, रिज़वान, संतोष एवं अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×