टोक्यो ओलम्पिक में पदक से चूके निक्की, सलीमा समेत 24 खिलाड़ियों को गिफ्ट में मिली कार..

बीते टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीतने वाले इंडियन प्लेयर्स पर इनामों की बारिश हो रही है, लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मेहनत तो खूब की, लेकिन ब्रोंज मेडल जीतने से महज चंद कदम दूर रहे गए। ऐसे खिलाड़ियों को Tata Motors ने सम्मानित किया है। जी हां, गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में टाटा मोटर्स ने टोक्यो ओलिंपिक में ब्रोंज मेडल जीतने से चूक गए 24 खिलाड़ियों की अपनी प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz, #TheGoldStandard देकर सम्मानित किया। इनमें झारखंड के सिमडेगा जिले की सलीमा टेटे तथा खूंटी की निक्की प्रधान भी शामिल रहीं। टाटा मोटर्स ने इन सभी भारतीय एथलीटों को अल्ट्रोज़ की चाबी सौंपी।

मौके पर टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्‍हीकल बिजनेस के प्रेसिडेंट श्री शैलेश चंद्रा ने कहा, “हाल ही में आयोजित किए गए टोक्यो ओलंपिक में हमारे एथलीटों ने जिस प्रतिबद्धता और जबर्दस्त जज्बे का परिचय दिया, उन पर हमें काफी गर्व है। मैं इन खिलाड़ियों के साथ प्लेटफॉर्म शेयर कर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं । खिलाड़ियों के शानदार जज्बे की गूंज के साथ हमें उनकी कड़ी मेहनत को पहचान देकर टाटा ऑल्ट्रोज़, गोल्ड स्टैंडर्ड इन प्रीमियर हैचबैक्स गिफ्ट करते हुए काफी खुशी हो रही है। वह हममें से एक को लगातार प्रेरित कर रहे हैं। हम उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामना देते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह हमारे देश को सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचाएंगे।“

टाटा मोटर्स की तरफ से सम्मानित खिलाड़ियों में 19 खिलाड़ी सिर्फ हॉकी से हैं जिनमें नेहा गोयल, रानी रामपाल, नवनीत कौर, उदिता दुहन, वंदना कटारिया, निशा वारसी, सविता पूनिया, मोनिका मलिक, दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, नवजोत कौर, शर्मिला देवी, लारेमसिआमी, सुशीला चानू, सलीमा टेटे, निक्की प्रधान, रजनी इतिमारपुर, रीना खोकर, नमिता टोप्पो शामिल है। अगर बात करें गोल्फ की तो इसमें अदिति अशोक, रेसलिंग में दीपक पूनिया, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर वहीं बॉक्सिंग में सतीश कुमार और पूजा रानी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×